यूं तो बहुत गम है ज़िंदगी में हमारी,
पर कभी कुछ लोग हमें उन गमों से महफूज रखते है।-
मैंने सुना है, मरहम लगाने वो सबसे पहले आते है
जिन्होंने घाव बहुत गहरे दिए होते है।-
अच्छा है जो मुझे प्यार जताना नही आता।
मैंने अक्सर देखा है,
प्यार जताने वाले रिश्ता तक निभा नही पाते।-
तुम्हारी जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है
की तुमसे बड़ा जूठा कोई मेरी ज़िंदगी में ना था।-
हमारे रिश्ते में मेरा कुछ कभी नहीं था,
पास भी तुम खुद आए थे,
और दूर जाने का फैसला भी तुम्हारा था।-
दर्द तो हर कोई दे जाता है मुझे,
तुम बस मेरी जिंदगी में दवा बनकर आना।-
यूं तो कसमें तुमने भी बहुत सारी खाई हैं,
पर तुम भी साथ तब छोड़ गए
जब बात रिश्ता निभाने की आई है।-
कुछ ज़ख्म लिए, कुछ टूटे ख्वाब लिए बैठे है,
इस ठहरी हुई सी जिंदगी में,
गमों का सैलाब छुपाए बैठे है।-
जिनके लिए आप खुदको बदल दो,
उनको रंग बदलने में वक्त नहीं लगता।
जिनके लिए कभी भी आप मर मिट सके,
उन्हें आपकी खुशियां मिटाने में वक्त नहीं लगता।
जिनको आप अपनी मंजिल समझ कर बैठे है जनाब,
उन्हें आपको मुश्किल राहों में छोड़कर जाने में वक्त नहीं लगता।
जिनको अपना मान कर राज़ बताए थे आपने,
उनको पूरे शहर को गा कर सुनाने में वक्त नहीं लगता।
-