diksha Gupta   (Dishu)
2.9k Followers · 31 Following

read more
Joined 24 February 2019


read more
Joined 24 February 2019
27 JAN 2021 AT 19:16

देख के आज चांद की तन्हाई
मुझको फिर वो तेरी बात याद आई
कहता था कभी जुदा न होंगे
रहूँगा बनके तेरी परछाई
😊

-


23 SEP 2020 AT 10:13

बेरुखी वीरानिया इस कदर है जिन्दगी में
अब तो हर दर्द को सहने की इन्तेहा हो गई है
उन्होने मंजर-ए-इश्क़ इस कदर बना दिया है
अब तो हर दिल-ए-जख्म छिपाने की इन्तेहा हो गई है
डरता है दिल अब तो किसी के साथ से भी इस कदर
अब तो अकेले तन्हा रहने की भी इन्तेहा हो गई है
कैसे करे ये दिल एतबार किसी की चाहत का
अब तो किसी से भी धोखा खाने की इन्तेहा हो गई है
क्या से क्या हो गई हूँ मैं
अब तो खुद पर तरस आने की इन्तेहा हो गई है

-


9 SEP 2020 AT 22:22

बदलते नहीं जज्बात मेरे रोजाना तारीखों की तरह
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाईश मेरी आज भी है

-


11 AUG 2020 AT 10:39

यादें
(Read in caption)

-


8 APR 2020 AT 11:30

तुम्हारे दिखावे पर मरने वाले तो लाखों मिलेंगें
कोई गम्भीरता समझे तुम्हारी तो बेशक भूल जाना हमें

-


3 APR 2020 AT 13:20

पत्थर जैसा दिल है तेरा
तुझको तरस ना आता है
यादें तो पाषाण हो गई
फिर भी तू ना आता है

भीनी-भीनी खुशबू से
मन को यूँ बहलाता है
धीरे-धीरे चुपके-चुपके
सपनो में सहलाता है

मेरी प्रीत समझ लेता तो
विरह वियोग नहीं होता
सूरत तेरी मधुवन जैसी
चैन नयन नहीं खोता

-


31 MAR 2020 AT 20:00

जब माँ मेरी सुनाती थी एक कहानी
वो कागज की नाव और वो बारिश का पानी
कभी मै और बचपन इकठ्ठे हर पल रोज हुआ करते थे
कभी वो दिन मेरे साथी मेरे दोस्त हुआ करते थे
फिर हम यूँ ही चलते-चलते आगें बढ़ गए
और वो दिन ना जाने कहाँ रह गए
मैं उन्हीं दिनो में जिया करती थी
अब तो बस गुजर रही है जिंदगी
कभी मैं भी मजे किया करती थी

-


5 MAR 2020 AT 20:13

सिमट रही है जिन्दगी चारदीवारी में
उसके दिल को तसल्ली है यही बहुत है
उसकी नासमझी का कसूर कहूँ या अपना मुकद्दर
वो किसी और के साथ है इतना ही बहुत है

-


4 MAR 2020 AT 23:12

आना किसी दिन फुरसत में
तुम्हें हाल-ए-दिल सुनाना है
जिन गल्तियों को तुमने कभी माना नहीं
उनसे रुबरु कराना है

-


4 MAR 2020 AT 22:00

मोहब्बत की आगोश में सब कुछ भूल जायेंगे
एक दिन होगे खामोश फिर ना याद आएगें
जाओ कर लो इश्क़ किसी और से
कि जब लगेगी ठोकर तो बस हम ही याद आएगें
ऐसे ही नहीं बने है ताजमहल मोहब्बत की याद में
कुछ तो रहा होगा खास मुमताज के प्यार में
ये कैसी मोहब्बत है आज की
जो बिक रही है खुले बाजार में

-


Fetching diksha Gupta Quotes