Is when around you my heart beats.
-
#thesleepyhead
हर उस एहसास को
जो कभी मैंनें महसूस किया था
शायद तब वो हर एहसास सच्चा लगेगा
नहीं तो बेवफा तो हूँ ही
और अब मक्कार भी सही।-
दस साल बीत गये
लेकिन लगता है जैसे कल ही की बात है,
हर दिन मिलते हो
फिर भी मिलने की चाहत बढ़ती जाती है,
प्यार तो पहले से है
लेकिन फिर भी हर दिन कल से ज्यादा हो जाता है,
कल में तुम थे
आज में भी तुम हो और कल में भी तुम्हें ही रहना है।
-
कि तुम सदा के लिए दूर हो जाओ
फासला तो बस रास्तों का था
जिससे तुने दिलों को भी दूर कर दिया
जाना ही तो कह देते
बहाने देने की जरूरत कहां थी।-
खुशी ने दरवाजा मेरा फिर खटखटाया है
मैनें भी उम्मीद से दरवाजा खोला है
अब गमों को अलविदा कहने का वक्त आया है
और खुशी से मिलने का मौसम एक बार फिर आया है।-
जब भी जाती हूँ
हर पल खुशनुमा लगता है
सवेरे की आस छोड़
शाम में खो जाने का दिल करता है।-
तो कुछ बातें अच्छी होती है
कुछ अच्छी यादें बनती है
जब अच्छे लोग मिलते हैं
तब सबकुछ अच्छा लगता है
हालात भी अच्छा लगने लगता है।-