....
-
दीपक रूहेला
(ႽႩႩkპႠ)
243 Followers · 232 Following
Joined 14 December 2017
12 MAR 2023 AT 22:35
होते हैं ... ❤
कुछ पुरुष भी ऐसे जो अपना सर्वस्व वार देते हैं
स्त्री के प्रेम में
अपना पौरुष भी हार देते हैं
ना देह का लोभ होता है ना होता है कपट मन में
चरणों में भेंट चढ़ाने को
अपना अहम भी मार देते हैं
आलिंगन का लोभ नहीं, ना दर्शन की ही दरकार कोई
ख्यालों में रह कर भी
नजदीकियों सा प्यार देते हैं
जुस्तजू नही कुछ पाने की, उम्मीद भी ना हो निभाने की
बस रह कर मौन, हो कर गौण
अंतर्मन का करार देते हैं ....
होते हैं ...!!-
10 MAR 2023 AT 4:00
क़ामयाबी हांसिल करनी है तो मेहनत पर कर यक़ीन...!
किस्मत की आजमाइश तो अक्सर जुए में होती है...!!-