चिराग ए शाम हूं
मुसीबत मे भी मुस्कुराऊँगा
मुझे छोड़ मत देना
में मुश्किलों मे ज्यादा काम आऊंगा-
My you tube I'd Digvijay Rathore
Please subscribe and like comment
चिराग ए शाम हूं
मुसीबत मे भी मुस्कुराऊँगा
मुझे छोड़ मत देना
में मुश्किलों मे ज्यादा काम आऊंगा-
अब खुद से मिलने को मन नहीं करता
बहुत बुरा हू लोगो से सुना है मैंने-
गरीब जरूर हु साहेब
पर मालूम नई था
इस दुनिया में किसी के दिल मे
रहने के लिये किसी को
याद आने के लिये
दिल का होना जरूरी नई है
पैसा 💵 का होना जरूरी है-
कोई पूछें तुमसे अगर मेरी कहानी तो कहना,
नफ़रत के लायक भी नहीं था।-
मै न उसको रुलाया हु
जिसके रोने से उससे जादा
मुझे तकलीफ़ होता है 🥺😭
जिसके बिना मैं रह नई सकता-
वो मेरी jaan तु न खुश रहा कर
तु खुश रहती है न तो तेरा भाई का
दिन बहुत अच्छा जाता है-
वो मेरी Jaan तु न रूठा मत कर
तेरे रूठने से न तेरे भाई को
तकलीफ होता है-
क्यु ना बदलू मै
तुम वही हो क्या
चलो मैं तो गलत हु
तुम सही हो क्या
AD-