भीड़ भरी इस दुनिया में,
शांति का कोना चाहु मैं।
उथल-पुथर सब हो गया है,
सबको सुलझाना चाहु मैं।
दो पल जो मिले मुझे राहत है,
खुद से ही मिलना चाहु मैं।— % &-
Original content 🤗🤗
Instagram original id @dibyansh... read more
क्या मैं वो नहीं जो मैं हूं?
या मैं वो हूं जो मैं नहीं?
कौन हूं मै?
क्या है मेरा अस्तित्व ?
हूं क्या मैं सबमें से एक , या सबसे अलग मेरी पहचान?
सारे सवालों से घिरी मैं,
निकल पड़ी हूं अब खुद से मिलने के सफर में।-
जो तेरे आखों में मेरे लिए प्यार था,
क्या वो बस एक व्यापार था।
उनको भी उसी नज़र से देख ,
अब जो तुम मुस्कुराते हो।
सच बताना ए मेरे यार ,
उनसे क्या क्या छुपाते हो……।-
तेरा मेरी जिंदगी में आना,
शायद खुदा का था एक बहाना.…
मकसद था उसका मुझे हंसना,
मेरे सारे गमो को exit का रास्ता दिखाना।
किस्मत था मेरा तुम्हे पाना,
इस टूटे हुए दिल को न जाने क्यों तूने अपना माना?
शुक्रिया सब के लिए मेरी जान,
बस अब मुझसे कभी दूर न जाना!!
-
मुस्कुरा कर उसका जो नाम लिया,
मानो दिल को कुछ उपहार दिया।
खुशियों मेहका मेरा तन मन,
मैने झट से खुद को सवार लिया।
प्रेम-मोह आदि को भूल,
मैने दिल से उसे आवाज दिया।
मेरे ख्वाबों से निकल कर उसने,
मेरा हाथ थाम लिया….!!-
अक्सर हम खुद को जरूरी समझ लेते है उन लोगो के लिए जो हमारे लिए होते है,
अक्सर हम ये सोच लेते है की जितना फर्क हमे परता है उनसे दूर होने से उन्हे भी परता हो।
पर ये जरूरी नही की जिसे आप 100 बार मनाए वो आपको 1 बार भी मनाए क्यू की शायद उसे फर्क ही ना पड़ता हो आपके होने या न होने से।
ऐसे में खुद को ऐसा बना लो की आपको फर्क ही न पड़े ,
माना वक्त लगेगा पर " It will be good for you"....!!
-
कहते थे प्यार है , अब सामना तो करो,
मेरे बिना तेरा दिल बेकरार है , अब सामना तो करो।
देख के यू जो नजरे चुराते हो,
अजी हम भी गलत थे , पर तुम सामना तो करो।
हां मोहोब्बत बेसुराम है तुमसे , और शिकायत हजार है तुमसे।
बीड में यू तन्हा छोरा था मुझको , बताते तो क्या गम था तुझको।
चलो… हम रूठना छोर दे , पहले तुम सामना तो करो।।।-
Today at the end of 2021 I just want to thank everyone who made my year so special..... Thanks for making my heart smile..... Thanks for giving me ample of memories.....
Especially I want to thank 2021 for giving me finally my reason to smile..... For giving me everything I had lost in the past..... Thanks for giving me some amazing friends...... Thanks for giving me special one......
Okayyyy so finally I want to claim that 2021 was a happy year for me......
And I want to welcome 2022 with the same...❤️
-
अपनी उलझन को सुलझाऊ कैसे,
दिल का हाल सुनाऊं कैसे।
बिन तेरे कुछ अधूरा सा है,
पर अपनी पूरी हो चुकी कहानी को ये बताऊ कैसे।
सोचा ना था कुछ ऐसा हो जाएगा,
शुरुवाती दौर में ही हमारे रिश्ते को अंजाम मिल जाएगा।
पर ये जो थोड़ी दूरियां है उन्हे खाई ना बनाओ,
अच्छा चलो ठीक है…...
हमे देख तुम कम से कम दूर से ही मुस्कुराओ।।।-
सोचा कि तुमको याद करू,
तुमसे कुछ फरियाद करू।
सुनाऊं सारे दिल के दर्द,
पर खुशियों को तेरे नाम करू।
बताऊ क्या है दिल में मेरे,
और दिखाऊं क्या है, मेरा…हाल बिन तेरे।
पर जब देखा मैंने आखों को मेरे ,
उनमें छिपे थे उपहार तेरे।
-