चलो ..…...!ये भी ठीक है....💔💔💔— % &
-
Educational...
अन्तः अस्ति प्रारंभ!
★शिक्षा जीवन की खोज नही,
शिक्षा स्वयं ही जीवन है... read more
👉The rich's daughter goes to her in-laws' house as much as she gives in the parlor. what should I love with anyone, I am poor, people often sell and buy is not in my power
अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है. मैं क्या महोब्बत करूं किसी से , मैं तो गरीब हूँ लोग अक्सर बिकते हैं और खरीदना मेरे बस में नहीं....!-
I know a girl who is better than strawberry.
She is farer than the grand white Fujiyama.
She is purer than the water of the wholly Suraj Tal
From where the stream of Chandra flows down
The gorgeous heights of the Himalayas.
She is the spring of joy to me,
Do you know the girl?
-
You gave light to my soul
You helped me to be whole
I have felt love for you before
And it will be more and more,
You are mine, my dear
You are the angel from above
Who taught me how to love.
Please, forever keep me near.
-
तुम ढूंढ रहे हो अंधेरो में रोशनी ,खुद रोशन कर सको तो चलो,
कहा रोक पायेगा रास्ता कोई जुनून बचा है तो चलो।
जलाकर खुद को रोशनी फैला सको तो चलो,
गम सह कर खुशियां बांट सको तो चलो।
खुद पर हंसकर दूसरों को हंसा सको तो चलो,
दूसरों को बदलने की चाह छोड़ कर, खुद बदल सको तो चलो।
-
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।
जो मुझे कभी टूटने ना दे।
जिंदगी से मुझे रूठने ना दे।
हर कोई छोड़ दें साथ मेरा।
वो अपना हाथ छूटने ना दे।
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।
जो कहे मुझसे घबराना मत।
जो कहे मुझसे हार जाना मत।
दर्द मिलेंगे तुमको हजारों अभी।
आंखों में आँसू कभी लाना मत।
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।
जो मेरे हारने पर भी हाथ थाम ले।
मेरे दिल का दर्द बिन कहे पहचान ले।
हो जाऊं गुमनाम मैं इस दुनिया में।
लेकिन वो बहुत प्यार से मेरा नाम ले।
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है।-
वो नाम तो जोड़ता है मेरा अपने साथ,
पर इस रिश्ते को कोई नाम नहीं दे पाता।
मोहब्बत तो उसे बेइंतहा बेहिसाब है मुझसे,
पर अफसोस मोहब्बत को अंजाम नहीं दे पाता।
कहता है जान जान अक्सर तन्हाई में मुझे,
हूँ जान उसकी ये शीर्ष सरेआम नहीं दे पाता
ज़िम्मेदारियाँ है मोहब्बत के कंधों पर बहुत,
वो मिलने तो आता है पर एक शाम नहीं दे पाता।
जकड़ा है जाति-धर्म की बेड़ियों ने उसे,
मजबूरियों के लिए किसी को इल्ज़ाम नहीं दे पाता।
मन की डोर ने बांध रखा है हमें एक-दूजे से,
पर इस बंधन को वो विवाह का उपनाम नहीं दे पाता।-
जिंदगी में दो मिनट कोई मेरे पास ना बैठा,
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे है..
कोई तोहफा ना मिला आज तक,
और आज फूल ही फूल दिए जा रहे है…
तरस गए थे हम किसी एक हाथ के लिए,
और आज कन्धे पे कन्धे दिए जा रहे थे…
दो कदम साथ चलने को तैयार ना था कोई,
और आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे…
आज पता चला की मौत कितनी हसीन थी,
कम्बख़्त हम तो यूँ ही जिंदगी जिये जा रहे थे…-
एक तुम जो मुस्कुराते हो तो,
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी सी लगती है
एक तेरे होने से मुझे
जीने की वजह मिलती है..
रूह तक कांप जाती है,
तेरे ना होने के ख्याल को सोचकर ही,
एक तेरी ख़ामोशी मुझे बड़ी चुभती है,
एक तेरे होने से ज़िन्दगी, जिंदगी सी लगती है।
-
लोग क्या कहेंगे इस बात पर हम
कुछ यूँ उलझते जा रहे हैं।
दिल कुछ और करना चाहता है।
हम कुछ और ही करते जा रहे हैं।
सोचते हैं वक़्त बहुत है हमारे पास
इतनी भी क्या जल्दी पड़ी है
अभी औरों के हिसाब से चल लें
ख़ुद के लिए तो सारी उम्र पड़ी है।
दिल और दिमाग़ की इसी कश्मकश में
ज़िन्दगी के पन्ने बड़ी रफ़्तार से पलटटे जा रहे हैं।
उतना तो हम जीए ही नहीं अभी तक
जितना हम हर रोज़ बेवजह मरते जा रहे हैं।-