मेरी ज़िन्दगी मै एक ऐसी लड़की आई ,
जिसके लिए मैंने हर किसी से लड़ा,
यहाँ तक की अपने पापा से भी ,लेकिन
उसको मुझसे प्यार नही था, वो बस टाइम पास था ,
उसके लिए ,
भगवान् के घर देर है पर अंधेर नहीं,
उसको,
भगवान् जरूर उसको इसकी सजा देंगे ,
जल्दी ही देंगे ,
-
छोड दिया उन गलियो से गुजरना
अक्सर जहा से गुजर जाना पसंद था
कम मिलते है अब उन लोगो से भी
जिनसे कभी मिल जाना पसंद था....-
आपको हकीकत मे चाहने वाला,
आपसे सब तरह की बाते करेगा,
आपसे हर मसले मे बात करेगा,
धोखा देने वाला इंसान सिर्फ प्यार भारी बात करेगा।-
शिकायते ना रही तुमसे,
जब से दिल को एहसास हुआ,
की तुम मेरी नहीं हो सकते।-
बस फरक इतना हैं,
तुम हमेशा,
वही करते हो,
जो आपको अच्छा लगता हैं,
और,
मैं हमेशा वही करता हुँ,
जो आपको अच्छा लगता हैं।-
Ham pyar apse krte hai to ladai krne padosi k pass to nhi jayenge na ,
ladenge bhi aap se .-
सुनो!
हाँ, मैं तुमसे प्यार करता हुँ,
थोड़ा नहीं बेइंतेहा करता हुँ,
हाँ, माना मैंने जताना छोड़ दिया,
इसका ये मतलब नहीँ की मैं प्यार नहीं करता हुँ ,
हाँ, माना कि, मैं तुम्हे परेसान करता हुँ,
इसका मतलब ये नहीँ की प्यार नहीं करता हुँ,
वो प्यार है मेरा,
हाँ माना की,
आप मानते नहीं हो,
हाँ, मुझे मालूम हैं तुम नाराज़ हो मुझसे ,
सायद तुम मुझसे दूर होना चाहते हो,
आप तो जानते भी नहीं हो,
कितनी कोसिस रहती है,
आपसे बात करने के लिए, सायद आप जानते नहीं,
हाँ, मैं तुमसे प्यार करता हुँ थोड़ा नही बेइंतेह करता हुँ।-
कान्हा को ,
राधा प्यारी थी,
और ,
गोपियो को कान्हा,
समझ सको तो समझ लो ।-
पर,
साथ ना चल सका,
हिम्मत नहीं दिखाई,
बस चार दिवारी मे बोला जाता था,
मैं तुम्हारे साथ ज़िंदगी भर हुँ।
पर मेरे साथ कुछ दिन नही गुजार सका।-