मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को ,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है ,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है ,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है ।-
The destination is not found just like this, Rahi has to be awakened in the heart like passion, asked the bird how the nest is made, she said that the straw has to be picked up.
-
ज्यादा कुछ नहीं बस आपका गुरूर बनना चाहता हूं।
इस शोर भरी दुनिया में आपका सुकून बनना चाहता हूं।छोटे छोटे कदमों से बड़ी छलांग लगाना चाहता हूं।
घर का बड़ा बेटा हूं, आपका बड़ा नाम करना चाहता हूं।
Happy Father's Day-
याद करो नाली में गिरी गेंद को सिर्फ 3
टप्पे मारकर कीटाणु फ्री कर देते थे......
खुद पर भरोसा रखो हिम्मत मत हारो।
🙂🙂🙂-
Never reply
when you're angry.
Never make a promise
when you're happy.
Never make a decision
when you're sad.-
मै ये तो नहीं जानता आसमान में कितने तारे होते हैं,
पर मै ये जानता हूं "हर माँ अपने बच्चो को तारा समझती हैं।
ये पोस्ट मै हर एक माँ को Dedicate करता हूं।-
"सब को शौक़ है दरारों में झांकने का,
दरवाज़ा खोल दो तो कोई हाल तक
नहीं पूछता"-
दोस्ती भी जरूरी है ज़िंदगी
के सफर में,
रात को साथ चाय पीने
महबूब नही जाते"-
भूखा नहीं सोया.......🧔🧔
कभी मजबूर बनकर..........🌆🌆
अपने सपने बेचकर खिलाया........😭😭
बाप ने मजदूर बनकर......💪🙏-