धर्मेन्द्र कुमार शर्मा   (धर्मेन्द्र शर्मा ✍ख़ुदरंग)
641 Followers · 1.8k Following

जितना घमंड आपमें है उतना तो हम लोगों का दूर कर चुके है boss is boss
Joined 28 August 2019


जितना घमंड आपमें है उतना तो हम लोगों का दूर कर चुके है boss is boss
Joined 28 August 2019

जुड़ाव और बिखराव जीवन के अहम बिंदु है कोई भी इनसे अछूता नही है

कोई जुड़ा है उसका सहयोग की लाइन है जो बिखरा है वो अकेला ही खड़ा है

सफलता के 100 साथी और असफलता के 2 साथी बराबर की बात है— % &

-



फ़रमान भी सुना जाती है अरमान भी चुराकर ले जाती है
साहेब
ये जो ज़िन्दगी है करोड़ों का बचपन छीनकर मुट्ठी भर उम्मीदें दे जाती है — % &

-



राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जागरूक बनें, अपने मत का उपयोग करें

"शपथ"
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे".

-



तन्हाईओं में अक्सर खो जाता हूँ

आती है याद माँ की तो रो जाता हूँ

-



वास्ते देश के पानी पर पानी लिख जाता है

एक फौजी देश के लिए जवानी लिख जाता है
🇮🇳जय-हिंद🇮🇳

-



किस्सों के बीच कोई बड़ी कहानी कह गया

कोई दे न सका वक़्त कोई जवानी दे गया
🇮🇳 #जय हिंद🇮🇳

-



शिकारी पौधे !

कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं, जो चूहों, मेंढकों, कीड़े-मकौड़ो और छोटे जीवों का शिकार करते है उनमें नीपेन्थिस सबसे ज्यादा मशहूर है। यह ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और भारत के मेघालय राज्य में पाया जाता है। इसका आकार लंबे घड़े जैसा होता है, जिसके ऊपर पत्ती का ढक्कन लगा होता है। घड़े से खास खुशबू निकलती है जिसकी वजह से कीड़े खिंचे चले आते हैं। पौधे के ऊपर पहुँचते ही कीड़े अंदर फँस जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते। देखा, ये पौधे भी शिकार करते हैं और भी कितनी चतुराई से!

-



*समग्र स्वच्छता अभियान संदेश*

1. खाना खाने के पहले हाथ धोएँ ।

2. शौच के बाद साबुन से हाथों को अवश्य धोएँ।

3. शौच के लिए शौचालय में ही जाएँ।

4. घड़े में से पानी डंडी वाले लोटे से ही निकालें, पानी में उंगलियाँ नहीं डुबाना चाहिए।

-



बदतमीज अब तमीज़दारी दिखाने लगे है

कल के पैदा पिल्ले रंगदारी दिखाने लगे है

-



कैसे वो रेत पर चित्र बनाये

जिसे कभी लहरों ने लूटा हो

-


Fetching धर्मेन्द्र कुमार शर्मा Quotes