Happy New Year! 2023
is the beginning of a new chapter. This is your year. Make it happen.-
"If one door does not open, knock the other."
The final goal of everyone is to live happily and to make the creator happy. Some become teachers to achieve this goal, some become doctors, some become businesspersons, some become kings and some becom labourers. Our occupations are different but our goal is same. It does not matter how you achieved your goal. What matters is that you achieved your goal.
[That is what the year #2022 taught me.]-
व्यवहार वह सीढ़ी है
जिससे आप
मन में भी उतर सकते हैं
और मन से भी।
Good Morning
-
बड़ी ही तेजी का दौर है यार,
किसी को समझने समझाने
में वक्त कौन बर्बाद करता है,
काम पड़ने पर ही याद करते
हैं लोग,
मतलबी इस दुनिया में
बेवजह कौन याद करता है।-
[[[चलो दीपावली की शुभकामनाएं दे आये ]]]
🙏 .............. ............. ...…........
.......... ............. ..............🙏
मन की उज्वलता से रौशन घर-बार हो जाये !! दीपावली के शुभ अवसर पर अंधकार का विनाश हो जाये!!
सुख समृद्धि शांति मां लक्ष्मी खुब बरसाये !!
ईश्वर से यही कामना है
वाती ओर तेल का प्रेम समझ में आये !! !!
जैसे तेल के विलुप्त होते ही वाती अपने आप बुझ जाती है !!!
वैसे ही मानव का मानव से स्नेह बढ़ जाये
-
रब से जब भी कुछ मांगों तो रब को
मांगना, क्योंकि जब रब तुम्हारा होगा
तो सब तुम्हारा होगा।-
गाँधी जी ने अहिंसा का मार्ग बताकर
आजादी का नारा बुलंद किया
लाठी के दम पर ही
अंग्रेज हुकूमत का तख्ता डामाडोल किया
भारत के लाल शास्त्री जी ने भी
जय जवान जय किसान का नारा देकर
जवान और किसान का मान बढ़ाया
भारत को विश्व पटल पर महान बना दिया।-
"हिम्मत मत खोना
अभी बहुत आगे जाना है,
उन्होंने कहा था तेरे बस की नहीं,
अभी उन्हें भी करके दिखाना है"-
शिक्षक अपनी दुनिया कुछ ऐसे बनाते है।
मन, माया, मोह सबसे लड़ना सिखाते है।
पाठ ज़िन्दगी का कुछ यूं पढ़ाते है।
कर्म अपना है फल नहीं, फ़ल पहले पाने वाले जल्दी गिर जाते है। मां देती है जन्म हमें, शिक्षक जीना सिखलाते है। सच्चाई की राह पर डटकर, अपना ईमान बचाते है ! जब जब होती ग़लती हमसे कुछ भी ।
पहले समझाते, फिर थोड़ी सी डाँट लगाते है। शिक्षक देश को सदैव सही दिशा में ले जाते है। देख तरक़्क़ी बच्चों की, मन ही मन खिल जाते है। शिक्षक अपनी दुनिया कुछ ऐसे बनाते हैं। मन, माया, मोह सबसे लड़ना सिखाते है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ++-