Dhiraj Pendam   (Dhiraj.P(scientya))
69 Followers · 84 Following

Joined 22 April 2019


Joined 22 April 2019
30 MAR AT 13:51

वरती गुढी नभामध्ये असाच उंचावत राहू दे,
गोड कडू जीवनात संतुलींत राहू दे
नवे पर्व नव्या गोष्टींचा अंतर्भाव होत राहू दे
कपड जसं रंगीबिरंगी तस संपुर्ण वर्षात रंगू दे
थाटमनाने उभी राहते तसाच अपल्या लोकांचं साथ असू दे
नूतन वर्ष सगळ्यांचा भरभरीत जाऊ दे.........

-


9 DEC 2024 AT 1:07

जिंदिगी में लोग बदलते हैं अगर लड़का हो तो जब नौकारी लग जाए तब और लड़की हो तो शादी के बाद
क्योंकि बहुत कम वक्त मिलता है,
अपनी अपनी जिंदगी से निकलकर बाहर देखना........

-


10 NOV 2024 AT 0:09

Getting something for free just takes time.
That's what you get when you give it enough time.
We refer to that as hard work or the result of hard work.

-


31 AUG 2024 AT 3:15

Every job is not meant for you so, first attempt then discover your passion and proceed.

-


26 AUG 2024 AT 1:00

कुछ लोग यूंही साथ रहे तो वक्त का पता नहीं चल पाता है,
लेकिन बुरे वक्त में जो साथ दे जाए तो गम को पास नही आने देता है।।
जमाना चाहे कुछ भी बोले या सुनाए
बस तुम्हारे आत्मविश्वास को संभालते हुए एक दो बाते हमें सुनता है
या फिर खुद की बता देता है।।

-


24 JUL 2024 AT 17:47

लोग कहते की , कोई चीज़ करने जाओ तो जमीन और आसमान का फरक बताते है लेकिन ये क्यों नहीं कहते की बारिश की बूंद की तरह बन के आसमान से जमीन का सफ़र कर पाए

-


14 JUL 2024 AT 14:36

जिंदगी में कई लोग ऐसे भी मिलते और बिछड़ भी जाते है ।
गलती से वो लोग दुबारा मिले तो बस दोही बाते होती है
एक खुशी या फिर दूसरा अफसोस !
जो अपने होते वो साथ रहते है लेकिन वक्त के साथ बदलते नही है।

-


14 MAY 2024 AT 22:37

जीवन में आने जाने वाले लोग कभी किसी के नही होते है ,ना ही वो किसी के जीवन में टिक पाते है।

और जो लोग सच में साथ होते है ,वो लोग आप रहो या ना रहो लेकिन जब तक हो तब तक साथ होते है

और चले भी जाओ तो कंधा देने जरूर आते है
और इस कलयुग में काम से काम रखने वाले

और काम निकालने बोहोत है उन से अच्छा कम ही सही लेकिन समझने और समझाने वाले लोग जरुरी है।।

-


7 MAY 2024 AT 22:01

दिन यूंही चला जाता है, बस यादें रह जाती हैं ।।
उस दिन बाते लंबी हो या छोटी बस पलों में रह जाती हैं ,
ऑनलाइन का सफ़र ऑफलाइन तक हो जाता है ।।
जब सच में मिलने के बाद वो मुस्कान, मस्ती
और वक्त सालो तक याद दिलाता है ।
एक बार सोशल मीडिया से निकल कर
बाहर मिलने में जो मज़ा है ,
जिंदगी की यादों में कैद हो जाती है।।

-


24 APR 2024 AT 15:54

मै नाराज तो नहीं लेकिन अकेला जरुर हूं ,
सब के साथ अच्छा रहे मुझे भूलसी गई
इस लिए दुःखी जरुर हूं।।
शायद लाइफ हम दोनों की साथ में
यही तक लिखी हो ,
इस बात से भगवान से खफा बहुत हूं ,
लेकिन
कैसा भी हो जिंदगी कुछ पल
साथ बिता पाए इस लिए
जिदंगी भर आभारी हूं।।

-


Fetching Dhiraj Pendam Quotes