Dheeraj Yadav   (Auitee( धीरज यादव ))
80 Followers · 115 Following

read more
Joined 19 June 2020


read more
Joined 19 June 2020
18 OCT 2021 AT 16:18

वो जिस दिन छोड़ने वाली थी, मुझको
उस दिन सबसे ज्यादा प्यारी लग रही थी
और मजबूरियां क्या होती है
ये उस दिन समझ आया मुझको
कि सामने खड़ा था मैं, और
वो गैर संग फेरे ले रही थी

-


8 JUL 2021 AT 22:27

तो देख लो हालत मेरी ,तुम्हारे जाने के बाद
ये सासें चल तो रही है,मगर मर गया हूँ मै
तुम्हारे जाने के बाद
ये दुनिया चल तो रही है,गर ठहर सा गया हूँ
तुम्हारे जाने के बाद
और तुम कहती थी न, की मै चली जाऊंगी
तो क्या हालत होगी तुम्हारी
तो तुम देख लो हालत मेरी,तुम्हारे जाने के बाद

-


8 JUL 2021 AT 18:21

मोहब्बत मे भी
मून्ना भैया का वो डायलाग
काम करता है की
जो भरोसे वाले होते हैं
वही भोसड़ी वाले होते है।

-


8 JUL 2021 AT 16:53

सच्ची मोहब्बत कर के देख ली
कोई किसी का सगा नही होता
और जो कहते हैं ,तुम्हारे बाद मर जायेंगे
उनसे बडा बेवफा कोई नही होता।।

-


7 JUL 2021 AT 19:06

तुम्हे सोचता दिमाग है
रोता दिल है
भिगती आखें है
तरसती रूह है
मुझे शक है इन कम्बखतो पर
की ये मेरे है या तुम्हारे

-


7 JUL 2021 AT 18:53

कुछ लोग रोते हैं
और कुछ को रुलाया जाता है

-


7 JUL 2021 AT 18:41

You Can Never Understand my Fellings

-


7 JUL 2021 AT 18:40

मै जितना सोचता हूँ
उससे कही ज्यादा अच्छा हूँ
लेकिन मै कितना बुरा हूँ
इसकी मै कल्पना भी नही सकता हूँ

-


7 JUL 2021 AT 18:31

जीवन उम्मीदो के परिधि के,
चारो ओर चक्कर लगा रहा है
हमने जो जिया,वह जिन्दगी थी
जो बची है वह उम्मीद है
और हर कोई उम्मीद का दामन थामे
जिए जा रहा है

-


7 JUL 2021 AT 18:25


जो बीत गया है ,
वो जिन्दगी है और
जो आनेवाला है,
वो उम्मीद

-


Fetching Dheeraj Yadav Quotes