वो जिस दिन छोड़ने वाली थी, मुझको
उस दिन सबसे ज्यादा प्यारी लग रही थी
और मजबूरियां क्या होती है
ये उस दिन समझ आया मुझको
कि सामने खड़ा था मैं, और
वो गैर संग फेरे ले रही थी-
मै जो सोच सकता हू वो कर सकता हूँ
मुझे समझने वाला सिर्फ एक ... read more
तो देख लो हालत मेरी ,तुम्हारे जाने के बाद
ये सासें चल तो रही है,मगर मर गया हूँ मै
तुम्हारे जाने के बाद
ये दुनिया चल तो रही है,गर ठहर सा गया हूँ
तुम्हारे जाने के बाद
और तुम कहती थी न, की मै चली जाऊंगी
तो क्या हालत होगी तुम्हारी
तो तुम देख लो हालत मेरी,तुम्हारे जाने के बाद-
मोहब्बत मे भी
मून्ना भैया का वो डायलाग
काम करता है की
जो भरोसे वाले होते हैं
वही भोसड़ी वाले होते है।-
सच्ची मोहब्बत कर के देख ली
कोई किसी का सगा नही होता
और जो कहते हैं ,तुम्हारे बाद मर जायेंगे
उनसे बडा बेवफा कोई नही होता।।-
तुम्हे सोचता दिमाग है
रोता दिल है
भिगती आखें है
तरसती रूह है
मुझे शक है इन कम्बखतो पर
की ये मेरे है या तुम्हारे-
मै जितना सोचता हूँ
उससे कही ज्यादा अच्छा हूँ
लेकिन मै कितना बुरा हूँ
इसकी मै कल्पना भी नही सकता हूँ-
जीवन उम्मीदो के परिधि के,
चारो ओर चक्कर लगा रहा है
हमने जो जिया,वह जिन्दगी थी
जो बची है वह उम्मीद है
और हर कोई उम्मीद का दामन थामे
जिए जा रहा है-