जय श्री राम 🚩
-
🚩बनारसी🚩
🚩 DSR🚩
🚩क्षत्रिय 🚩
🚩बनारसी🚩
🔺DU /
विचारों से आजाद रहिए मगर संस्कारों स... read more
ऐसा ना हो कि कोरोना तब ही जाए,
जब तक एक बार सबको हो ना जाए!-
ऐसा ना हो कि कोरोना तब ही जाए,
जब तक एक बार सबको हो ना जाए!-
ऐसा ना हो कि कोरोना तब ही जाए,
जब तक एक बार सबको हो ना जाए!-
तू एक कहानी है
बारिश का पानी है
पीली चुनर धानी है
आँगन की कलियाँ है
खुशहाली की गलियाँ है
तू आरती है , भक्ति है
तू पूजा है , शक्ति है
और ..
तू लहरों की मौज है
तू मंज़िलों की खोज है
तू आज़ाद है , एक नई सोच है
तोड़ दे चुप्पियाँ
कुछ शोर कर
एक गीत गा
कुछ रंग भर
खुले आसमान पर
सारे जहाँ पर .-
सब कुछ इतना डिजिटल है की आसमान में पतंग ही नहीं दिख रही ।
-
व्हाट्स ऐप कितना भी डेटा लीक कर दे।
रिश्तेदारों की बराबरी कभी न कर पाएगा।-
बेटी मुँह बना के बैठी हो तो 100 बार उससे उसकी तकलीफ़ पूछी जायेगी,बहू बना के बैठे तो तकलीफ़ पूछना तो दूर उसके लिये बोला जाता है "हमें देख मुँह बना रही" how disgusting .😑😑
-
पीरियड्स में मंदिर जाने पर धर्म भ्रष्ट हो जाता है
लेकिन उसी मंदिर में घटना होने पर
घटना को दबाया जाता है।🙄सोच बादलों और स्त्री को गंदी निगाह से देखना बंद करो 🙏-