आजकल जिसकी जितनी ही परवाह करो,
वो उतने ही बेपरवाह होकर मिलते हैं.....-
ईमानदारी के साथ किसी के साथ जुड़ोगे तो आज नही तो कल तकलीफ होना तय है।
यही सही है.....-
यकीन ना हो तो बिछड़ कर देख लो तुम, मिलेंगे सब मगर इंतजार तुम्हारा रहेगा....
-
अरे वो तो लड़का है, लड़का कुछ भी कर सकता है, इंसान थोड़ी न है, वो तो सुपरमैन है,लड़का रोता थोड़ी न है, उसकी आंखों से आंसू थोड़ी न आते हैं, अरे यार वो लड़का है, कोई सुपरमैन नहीं, उसे भी रोना आता है, यह मायने नहीं रखता की वह लड़का है, उसके पास भी दिल होता है, उसे भी तकलीफ होती है वह भी रोता है |
-
जो जैसा है उसको उसकी हालात पे छोड़ दो,
अपना होगा तो चला आएगा
पराया होगा तो चला जाएगा।-
One side love
यह एक बिमारी का नाम है। आजकल के युवा वर्ग में कुछ ज्यादा मात्रा में पाई जाती है।यह बिमारी एक बार हो जाए फिर पूरी जिन्दगी ठीक नहीं होती है।यह बीमारी इंसान को तब होता है जब वो किसी अंजान लड़की को ठीक से जानता भी न हो और उसका चेहरा देख कर उससे प्यार कर ले।जब कोई इंसान केवल अपने तरफ से प्यार करने की कोशिश करे और जिससे वह प्यार करता हो उसके लिए सबकुछ छोड़ दे और वह उसको लेकर बहुत परेशान हो जाए। पर जिससे वह प्यार करता हो उसको कोई फर्क ना पड़े और बार बार मैसेज करने पर भी वापस मैसेज ना करे। और वह इंसान उससे धीरे धीरे इतना प्यार करने लगता है कि जान भी देने को तैयार हो जाता है।और अन्त में उसे.....
ये ख़ुदा एक गुज़ारिश, मेरी भी सुन लेे।
उसे भुलाने में मेरी मदद तो कर दे।
जिसके लिए कई रात ना सोया हमने।
जिसके लिए बहुत कुछ खोया हमने।
ओ कभी याद न आए ऐसा कुछ कर दे।
ये खुदा एक गुज़ारिश, मेरी भी सुन लेे।।-