*Lesson for self growth!*
Be Genuine 'to'ourself , ur Needs_
, ur Passion, ur Profession, & ur Aspirations,
The FAKE relations and FAKE people in your life will leave u one by one, & only the GENUINE ones will stay.
This will definitely promote your own growth!!
*Keep Growing..!✨*
-
where you are the editor & narrator of your own story !!
यह कहानी तुम्हारी किस्मत ने लिख कर दी, वही कहानी अब तुमने , अपने अंदाज में जीनी और सुनानी है..!-
'परिंदा और उसका घोंसला'
2021, पूरे साल, छोटी-बड़ी आंधियां आती-जाती रही जीवन में, पर नवंबर में एक बड़ा तूफान आया, जिसने उस परिंदे के उस घोसलें को तोड़ दिया, जो कहीं न कहीं उस परिंदे को उड़ने से रोक रहा था...।
अब वो परिंदा आज़ाद है, अपने दिल के उस घोंसले से, जिसने उसे झूठे रिश्तों की डोर में उलझाए रखा था..।
अब वो परिंदा आज़ाद है, उन वहमों से कि गलती उसी की थी, जो आंधियां उसके जीवन में आती और जाती रही..।
अब वो परिंदा आज़ाद है, अपनी गुलामी समान उस नौकरी से जहां उसे किसी और का मोहताज होना पड़ रहा था ऊंची उड़ान भरने के लिए..।
जी हां, अब वो परिंदा आज़ाद है, और पंख फैलाए उड़ना सीख रहा है, और अब वो अपना घोंसला खुद बनाएगा, पूरी शिद्दत और हौसले के साथ...!
-
You don't have be a VERY GOOD human being to understand & practise love, care, empathy, and gratitude.
But, all you really need is to be a 'HUMAN BEING', because a human has all these emotions within by birth.. & one only needs is to experience them..!!-
आज सब सही है, बस एक तू नहीं है ।
और जो तू नहीं है, तो क्या ही सही है...!-
बीता हुआ कल सही था,
आज सही है,
और आने वाला कल भी सही होगा..!
यह तीनों बातें केवल तभी सही है,
जब आप सही है,
आपकी सोच सही है,
और आपकी करनी भी सही है ।
सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो !-
इस Life में गिरने का भी एक अलग मज़ा है,,,
गिरे नहीं, तो टूटोगे कैसे,
टूटे नहीं, तो बिखरोगे कैसे,
बिखरे नहीं, तो सिमटोगे कैसे,
और अगर कभी सिमटे ही नहीं,
तो जनाब,,, वापस से "निखरोगे" कैसे...!
-
Both LIGHT and DARKNESS are
complement and essential for each other..
Without Darkness, you can never identify
or define LIGHT, and without LIGHT,
you can never lessen up the DARKNESS..!!
So, whenever in Life, you feel you are in
darkness or have something dark inside,
remember, Light is the next
thing that will always follow... ✨✨-
किसी और से नज़दीकी बढ़ाने के लिए,
कभी खुद से दूरी मत बना लेना...
क्योंकी अंत में आपको
'खुद' में ही लौट के आना है...🤗-
How innocent I was in my बचपन,
to believe in DDLJ movie, Like,
जहां ऐसे ही किसी खेतों वाले देसी गांव में,
'राज' अपनी 'सिमरन' को लेने आता है and
Simran k बाबूजी उसे 'जा सिमरन जा.. जी ले अपनी जिंदगी'
कहके एक 'Not so settled, Ghumakkad' Raj k साथ जाने देते हैं...🤩😍
& In my mid 20s, I realised,
आज की SIMRAN & उसके Babuji
को सरकारी नौकरी वाला
दामाद चाहिए, राज नहीं.....!!😶
-