तेरे साथ हर दिन ख़ास हैं,
तू हैं तो ज़िंदगी में मिठास हैं।
तू इब्तिदा, तू ही इंतिहा मेरे इश्क़ की,
तू हिम्मत, तू जुनून, तू ही मेरी आस है॥-
Fun is all I have,
But that's not all, you know?
B.Tech, IITD
Sports is for Li... read more
फ़िर मिलेंगें कभी, ऐसी शामों में कहीं।
हाँ मगर ध्यान रहें कोई देखें नहीं, ज़माने को हमारा मिलना मंजूर जो नहीं,
तू तकना आँचल के पीछे से मुझें, मैं छुप जाऊँगा बादलों में कहीं,
फ़िर मिलेंगें कभी, ऐसी शामों में कहीं।।-
इश्क़ हूँ मैं, तू ज़रा सुकून तो रख,
ख़्वाब हूँ मैं, तू थोड़ा जुनून तो रख।
तेरी आग में जलना ही, बस इक काम मेरा ,
परवाना हूँ मैं, तू शमां महफूज़ तो रख।।-
इश्क़ का कोई दौर नहीं होता,
जो गर दौर होता, तो वो इश्क़ नहीं होता।।-
गुज़ारे गुज़र नहीं रही ज़िन्दगी अब तेरे बिना,
जो हामीं दे एे सुरी, तो खुदख़ुशी कर लें।।-
सोचता हूँ तुझे, जब जब साँस लेता हूँ
बस डर हैं, कहीं साँस लेना ना भूल जाऊँ।।-
गुज़र रही शाम में, कोई चाँद सा मिला हैं वो,
महकती हुईं मधुशाला में, कोई ज़ाम सा मिला हैं वो।
जो मिलते नहीं मन्नतों मुरादों के बाद इस जहाँ में,
बेज़ान-बेकार ज़िन्दगी में, कोई आराम सा मिला हैं वो।।-
जो मारना हैं, तो यूँ लव्ज़-ब-लव्ज़ ज़ख्म-ए-वार ना दें,
छलनी करदें सीना एक ना से, ये तेरा रुख़ा प्यार ना दें।-
ज़ीने का गुरूर नहीं, की हर साँस में तुझको सोचा हैं।
तू अब भी हाँ कर दे, की तेरे पास ये आख़ीरी मौका हैं।।-
कभी कभी के तसव्वुर से दिल नहीं भरता,
मेरे ख़्यालात में आओ तो बार बार आओ तुम||-