तेरे नाम से बड़ा ना
कोई नाम है शिवा
तेरे चरण से बड़ा ना
कोई धाम है शिवा
-
जिंदगी ढूंढने को जो घर से निकले
घर लौटे तो पता चला
साथ मौत लाए हैं।।-
गलियों में गालियों का शोर है
लगता है गली से कोई नेता गुजर रहा है।।-
पलके झुका कर जीत गए तुम
पलके उठा कर जीत गए तुम
हम तो हारे बार बार नजरो का खेल देखने को
हार कर भी देखो जीत गए हम।।-
नजरे मिली तो फिर इश्क ना हो जाए
बस इसलिए हमने नजरे चुराना सिख लिया।।-
नजरे चुरा कर चल दिए
जो दिल चुराया करते थे
बदला उन्होंने रास्ता
जो रास्ता दिखाया करते थे।।-
ये जो गलती ने गलती की
गलती से होकर
ये गलती की गलती रही के
तुमसे गलती हो गई।।-
तेरी जरूरत सब को जबतक, तब तक तेरा मान
तेरी जरूरत खत्म हुई तो, जाएगा शमशान
तेरे अपने ही खुद, तुझको छोड़ने आएंगे
कितने महल कितनी गाड़ी, सब यही रह जाएंगे
चार कंधे तेरे होंगे, तेरी होगी आग
रह जाएगी तेरी सारी बस यही पर आस।।-
Jo hona hai wo to hona hai
Ab tumhari marji tumhe
hasna hai yaa rona hai-