प्रेम एक ऐसी गांठ है जिसके बंधने पर बहुत सी संभावनाएं खुल जाए,
प्रेम एक ऐसा बंधन है जहा सिर्फ आजादी की महक हो,
प्रेम एक ऐसा मतलब है जहा कोई मतलब न रह जाए,
प्रेम एक ऐसी खूशबू जिसको फैलने को हवा की जरूरत नहीं।
सोचिए,विचारिए।
क्या आप भी प्रेम में है।-
Many times a person younger in age, less in experience, little in knowledge than us give a better advise, an innovative idea or a constructive plan. We just deny that idea, plan, or advice instead of thinking over it only because of our ego and lost a big opportunity to turn that learning into earning.
-
Too much dependency on anyone always leads to destruction. Destruction of our character, self respect, development and destruction of our problem solving skills.
-
Always be with a person who throw tyre tube and rope towards us at the time of drowning instead of jump into the water to save us. Otherwise both will be drowned because in the ocean of life we all are untrained swimmer.
Choose wisely.-
A relationship without responsibility is like a termite wood. Its appearance may be attractive but in real its hollow inside. It will damage our other relations also.
Be watchful-
तस्वीर तेरी देखी आंखों ने,
लफ्जो ने बदल ली फितरत सी है,
तारीफ तेरी करने को कलम ने,
मेरे दिल से थोड़ी रिश्वत ली है।-
लिखना जानता हूं लेकिन झूठी कहानी नहीं कर सकता,
उसके लिए मैं खड़ी कोई परेशानी नहीं कर सकता,
खबर मिली है कि मेरे शहर में आगमन है उसका,
कितना अभागा हूं उसकी अगवानी नहीं कर सकता।-
Pot of expectations have tremendous quality. Whenever we feel its filling up, either it will get leaked or its capacity will increase
उम्मीदों के घड़े में एक अद्भुत गुण है। जब जब हमें लगेगा की ये भर रहा हैं या तो इसमें सुराख हो जाएगा या फिर इसकी क्षमता बढ़ जाएगी।-
कभी कानों को लगे मधुर तो कभी कर्कश इक ऐसा साज हूं मैं,
सिर्फ तुझसे नहीं, तेरी जिंदगी में शामिल हर शख्स से नाराज हूं मैं।-
यदि हम किसी व्यक्ति पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं, और उसके पास ये परिपक्वता नहीं है कि कब हमें अकेला छोड़ना है और कब साथ चलना है, कब प्यार, सहानुभूति देनी है और कब फटकारना है तो वो व्यक्ति हमारे अजीज और करीब होने के बावजूद हमारे लिए भयप्रद है। और जाने अनजाने हमें आहत करेगा।
-