हर कोना,
हर एक इंसान,
हर जगह तलाशी है, यह सुकून की आश में !
अब तो बस एक ही जगह बाकी है,
"मैं" !
-
Dhawal Sonawala
(Dhaवल)
19 Followers · 2 Following
शायरी तो एक शायर कर सकते है, मै तो बस जिंदगी के कुछ अनकहे हिस्से बयां कर रहा हुं ।।।।Follo... read more
Joined 7 November 2019
2 JAN 2022 AT 22:55
22 NOV 2021 AT 3:27
पता नही बातो का मोल कैसे होता होगा !!
जैसे प्यार से की हुई १०० बातें भी
हार जाती है,
गुस्से में की हुई एक बात से !-
12 NOV 2021 AT 23:16
नसीब कहूं यां बदनसीबी ;
पूरी दुनियां याद करती है,
@SonaStories
बस, मेरी दुनियां नही !-
11 NOV 2021 AT 17:33
बहाने बहाने से तेरे पैगाम का इंतज़ार,
उसी बहाने से उस बहाने का भी इंतजार !
खुदा करे, किसी भी बहाने से,
वो बहाने का इंतजार खत्म हो ।-
27 AUG 2021 AT 8:54
All work is difficult
When you Have to do it,
All work become easy
When you Wish to do it.-
20 AUG 2021 AT 22:38
कैसे कहे कि कितना याद करते है आपको,
लोग, रब से ज्यादा आपका नाम सुनते है हमसे !-
15 AUG 2021 AT 23:38
कल थी, आज नहीं है,
"प्यार में फिक्र" ऐसे नही बदलती जी!!
वो तो बस
थी, है और हमेशा रहती है !-
15 AUG 2021 AT 9:07
किसी के जवाब जो,
आपके रंग बदलते है ।
तो वाकई जज्बात कुछ
ज्यादा ही है !
दोस्ती से भी और प्यार से भी....-