जब तक परमानेंट ना हो जाए,
तब तक प्राइवेट ही रखे !
😉❤-
जो लोग डिजाइनर माॅस्क लगा रहे है....😷
उन्हें ये बता दूं कि हमे वायरस भगाना है
उसे इम्प्रेस नही करना..
😂😂😂😂😂-
किसी के बहकावे में मत आना लाडो
कल को ये ही लोग ये कह देंगे कि जो अपने माँ बाप की नही हुई वो मेरी कहाँ से हो जाती !
😐-
मेरी मौसी की ननद के भाभी की बहू के लड़के के
10 वी में 92% पर्सेंट आए,
ये बात मुझे आज फोन करके बताई गई, जबकि में उसे जानता भी नहीं
😂😂😂😂😂😁😂😂-
मुझे नींद 😴 से बहुत प्यार😍 है और नींद को मुझसे,
मगर मेरे घरवाले😒 हम दोनों को साथ नहीं रहने देते.☹️☹️😂😂😂-
मुझको भी वायरस होने ही वाला था
तभी मैं प्राइवेट न्यूज़ बन्द करके डीडी न्यूज़ लगा दिया
और मैं बच गया
😂😂-
हम यूपी वालों का तो वायरस से समझौता हो गया है...
😁😁
5 दिन हम घूमेंगे 2 दिन वह घूमेगा...
😁😁😂😂-
लोगों की किस्मत सोयी होती है,
मेरी शायद कोमा में चली गई है !!
😒😒-
जिस तरह यूपी में लोग बिना मास्क के घूम रहे है लगता है कि जैसे वायरस को नरक वाली बस में चढ़ाकर आये है !
😂😂-
कर सको यक़ीन ,तो बता दूँ तुम्हें
बहुत खास ..
बहुत खास ..
बहुत ख़ास हो तुम ❤-