Dharmic Rajput  
1 Followers 0 Following

जो भी लिखता हूं वो कहनी नही एक हकीकत है
Joined 5 December 2020


जो भी लिखता हूं वो कहनी नही एक हकीकत है
Joined 5 December 2020
22 JAN 2022 AT 10:57

Thanks 4 my request accepted🙃

-


12 NOV 2021 AT 22:49

जितना तुम्हारे पास आने की कोशिश करता हू
उतना ही तुम मुझे दूर कर देती हो
काम तो सब करते हैं पर
तुम्हारे जितना busy इंसान किसी को नही देखा मैने!!!
#alfazmere

-


7 NOV 2021 AT 23:02

ये दिल भी बहौत अजीब है दोस्तो
जब बात नही हो रही थी
तब बहौत परेशान था तब
दिल मे यही था कि बात हो कैसे भी
और
जब बात होने लगी तो दिल फिर भी परेशान हैं
कुछ समझ नही आता क्या बात करे क्या न करे!!!
#alfazmere

-


28 APR 2021 AT 21:49

थका हुआ हूं थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नहीं, ये तो हर रोज की बात है...!!!

#धार्मिक

-


28 APR 2021 AT 9:59

बड़ी मुश्किल ये घड़ी है,
देखो ना मुझे अब भी तुम्हारी पड़ी है..💕
#धार्मिक

-


26 APR 2021 AT 22:21

अपनी मौत का खौफ नहीं
खौफ अपनो को खोने का हैं। 🙃
#धार्मिक

-


25 APR 2021 AT 23:12

बेबसी ये कि मर नहीं सकते
और दिल जीने का भी नहीं...

#धार्मिक

-


25 APR 2021 AT 20:11

मैं तो फिर भी गले लगाने को तैयार हूं तुम्हे

ये जानते हुए भी की लोग मर रहे है हाथ मिलाने से।
#धार्मिक

-


22 APR 2021 AT 20:25

गुनाह मालूम नहीं..!!

पर सजा लाजवाब मिली है....!!

तेरी महोब्बत मैं.....!!

-


19 APR 2021 AT 22:59

इंतजार था तेरे एक मैसेज या कॉल की
पर शायद हम कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर बैठे ...

-


Fetching Dharmic Rajput Quotes