आंखो की चमक पलको की शान हो तुम चेहरे की हस्सी लब्बो की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में फिर कैसे न कहूं कि मेरी जान हो तुम.
-
काश उन्हें चाहने का अरमान नही होता, में होश में होकर भी अंजान नही होता, ये प्यार ना होता, किसी पत्थर दिल से, या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता!
-
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम, यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा, मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी, कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा ।
-
बरबाद कर देती है मोहब्बत , हर मोहब्बत करने वालों को … क्यूंकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता
-
किसी बेवफा ने मेरा दिल तोड़ दिया इसलिए हमने रास्ता मोड़ लिया,दिल की बात मत करना दोस्त हमने तो प्यार करना ही छोड़ दिया
-
दर्द को दर्द💔 अब होने लगा है।
दर्द अपने गम 😭पे खुद रोने लगा है।
अब हमें दर्द से डर नही❌ लगेगा।
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने😴 लगा है।-
आप हमें रुलादो हमें गम नहीं,
आप हमें भुलादो हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आप को भुला दिया,
समझ लेना इस दुनीया में हम नहीं |-
कोई छुपाता है, कोई बताता है,
कोई रुलाता 😢 है, तो कोई हंसाता है,
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है,
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है!😢 💔-
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.💔 😢-