किसे बताऊं मैं, ये हालात ए दिल , ये तकलीफ
ये तन्हाई से आशिकी की वजह ।।
कोई तो हो ऐसा ...
जो कह सके की बता तू खामोश क्यों है ...!-
दिल रख सिरहाने, मैं लेट गया ...
कमबख्त किसी की चाह में धड़कता बोहोत था ...!-
अगर मन लग जाता हर किसी से बात करके।
तो जाना ...
हम उस एक का इंतजार नही करते ...!-
अब लग जाता है दिल तेरा, मेरे बगैर भी
मानता हु वक्त के साथ हर किसी को बदलना चाहिए! लम्हे जो गुजरे हे करीब अपने ।।
वो बना गए है एक खयाल खूबसूरत
मान बैठा हु मै तुझे अपना अजीज बोहोत
मुझे ठहरना चाहिए ...।।
कुछ भी नही है मेरे हिस्से, कुछ भी मेरे करीब नही
जाना शायद मुझे अब चलना चाहिए...!-
कही लग जाता है मन तन्हा भी ....
कही भीड़ भी दिल को सुकून नही देती..!-
अभी तुम्हारा जिक्र हुआ था ...
लोगो ने मुझे अरसे बाद मुस्कुराते देखा है।।❤️-
जो अल्फाज मेरे उतर जाए हलक से नीचे
जाना क्या मेरी खामोशी पर भी मुझसे बात करोगे
दुआ मेरी ...
की वो लम्हा आखरी बीते तेरे करीब ..
क्या तुम ये पूरा मेरा ख्वाब करोगे ||
हमे एतबार हे की महज मतलब है हर शक्श को हमसे...
हमे भी खैर किसी से कोई फर्क नही
बस इतना बता दो की ...
इक रोज गर गुजर जाए हम बिन कहे ही तुमसे
क्या मुझे कुछ वक्त याद करोगे ...!
-
आओ लहरों से खेले समंदर से कुछ बात करते है
आज खामोश रहकर बया अपने जज्बात करते है
चंद बूंदे क्या गिराई तुमने
जमाने ने मुझे बेवफा कहा
चलो आज हर आंसू का हिसाब करते है
ये दो धारी जो तुम जुबान लिए फिरते हो
कत्ल हर बार हमारी उम्मीद का करते हो
अब हम खुद ही दूर करते है खुद को
हम तुमसे कोई शिकायत नही करते
तुम रहो तन्हा मगर खुश रहो...
चलो आज तुम्हे हम आबाद करते है ...!-
दिल जान जिगर जाना, सिर्फ तेरे लिए ...
मेरा हर एक अल्फाज जाना, तेरे लिए ।।
मैं लिखूं तुझे हर रोज, मैं तुझे संवारू भी
मेरी सुबह भी तेरी, मेरी शाम भी जाना तेरे लिए
तू मेरी हर ख्वाहिश में सबसे ऊपर...
मेरी दुआ जाना सिर्फ तेरे लिए !
मुकम्मल करू मैं हर राह रहकर तेरे करीब
मेरी मंजिल तू, मेरा सफर जाना तेरे लिए
बे फिजूल है मेरा सब कुछ, जो तेरा उसमे खयाल नही
खुद से भी ना मांगू में वक्त मेरा, मेरा हर लम्हा सिर्फ तेरे लिए !!...-
तुम बता सको रह कर खामोश दिल - ए - हालत अपने ...
एतबार इतना हम पर जाना काफी है ...
मलाल नही जो ना गुजरी ता उम्र करीब
लम्हे कुछ ही सही मगर जीने को बहाना काफी है !
जितना ना कर सका खुद से भी कभी
हजरत - ए - इश्क भला वो केसे किया हमने
तू गैरो में खुशी देख अपनी ...
मेरे लिए तेरा मुझे अपना बताना काफी है ...!-