हमने ऐसी भी क्या खता करदी
जो काबिले माफी नहीं
तुमको देखा नहीं है कही दिन से
क्या यहीं सजा काफी नहीं-
सरकारी दफ्तर जैसे तेवर है जनाब के...
प्यार मांगता हूँ तो कहते हैं कल आना!!!— % &-
आज कल लोग खाने की चीज बनाकर उसका स्टेट्स ऐसे डालते है...
जैसे हम लोग तो रेत और सीमेंट खाते हैं...
🙄-
इतवार में भी कुछ यूँ हो गई है मिलावट....
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नज़र नहीं आता!!!-
एक तो तुम हसीन इतने हो,
उस पर अलफ़ाज़ भी रखते हो,...
💕💕♥️♥️💕💕
तुम ही कहो,
कोई क्यों ना दिल हारे,
शायराना अंदाज़ भी रखते हो. . .-
*नज़रिया बदल के देख, हर तरफ नज़राने मिलेंगे*
*ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे..!*-
दुःख अपना हमको बताना नहीं आता,
पर तुमको भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता,
एक बार तो गले लगाकर पूछते ,
कैसे दिल का एक एक दर्द बाहर नहीं आता..-
ना दिल को करार आया ना किसी पे प्यार आया ...
बस 50% ,90%, 100% डाटा यूज़् का मेसेज बार - बार आया!!! 😂😂-
मेरी हर बात में छुपी थी मोहब्बत ...
तुमने महसूस ही न की ये अलग बात है !!!-
सुनो...
तुम इश्क़ हो....
तुम्हें रहना होगा मेरी कहानी में आख़िर तक..❣️😘
-