मतलब से मतलब,
रखना है सिर्फ रखना है खुद से मतलब।
उम्मीद से उम्मीद,
करनी है अब सिर्फ खुद से उम्मीद।-
* Love write and read sad quote
* Open for Collab
* Date of birth ... read more
कोशिश कितनी भी करो पर भुला पाना मुस्किल होता है,
जब दिल मै प्यार होता है।
जिन्दगी मै आते बहुत लोग है,
पर कोई एक ही रहता जिसका दिल पे राज होता है।-
प्यार वो भी करती थी प्यार मै भी करता था,
पर किस्मत मै एक होना गवारा न था।
।।और अजूबा तो देखो यार।।
जब पहली बार देखा था वो दिन पहला था नवरात्रि का,
और जब देखा था आखरी बार वो दिन आखरी था नवरात्रि का।
पहले और आखरी दिन मै बस फर्क इतना है,
मिला था तब 2014 थी जब जुदा हुआ तब 2018 थी।-
मेरी जिन्दगी मै कोई आए या जाए,
मुझे फर्क नही पड़ता।
इसका मतलब ये नही कि मैं
उसकी कदर नही करता
#और एक बात है जो मै सबको बताना चाहता हूं
अगर गलती से भी मेरे दोस्त के लिए गलत सोचा
मै आग लगा दूंगा जिन्दगी मे तुम्हारी
फिर मेरे साथ क्या हो उससे
मुझे फर्क नहीं पड़ता-
उस बेवफा की बेवफाई को हम याद क्यू करे,
जब उसे हमसे प्यार नही तो हम
उसे प्यार क्यू करे।
जब वो हमे भूल कर खुश है,
तो हम उसकी याद मै अपनी जिन्दगी
बर्बाद क्यू करे।-
किसी की आदत को बदला जा नही सकता,
बेवफाई किसी की फितरत मै हो तो
उसे पाया जा नही सकता।
कोशिश पाने की उसे एक हद तक करो,
अगर फिर भी न मिले तो अपनी जिन्दगी से
उसे दफा करो-
किस्मत ही खराब है मैं करू भी तो क्या,
जब तकदीर मै मेरी प्यार है ही नही
तो मैं करू भी तो क्या
और क्या बताऊं कैसी पागल लड़की पाला पड़ा है
प्यार तो करती है पर इजहार नही करती
बताओ यार अब
मै करू भी तो क्या।-
सादगी तो सलवार सूट में हैं,
Jeans t-shirt मैं नहीं।
प्यार तो लोग पहले करते थे,
अब तो बस जिस्म की भूख दिखती हैं प्यार नहीं।-
आज तेरी याद मै रोया हूं
दोस्तो के साथ होने के
बाद भी कहीं खोया हूं
ये Velentine 💔 Day
पता नहीं कोनसी याद लेके आया
की आज पूरे दिन मै खुश रहने का
इरादा ना बना पाया— % &-
हर कोई दे रहा है जन्मदिन की बधाई
अब सबको कैसे बताए की तेरे बिन जिंदगी मै कैसी है तन्हाई
और मैं चाहता हु
तू शामिल रहे मेरी हर एक खुशी मैं
पर क्या करू खुदा ने मेरी इतनी अच्छी क़िस्मत नही बनाई— % &-