वो रकीब के साथ रात गुजारते होगे इक बिस्तर पे
इक हम है कि, यही सोच कर सोया नही जाता-
कम शब्दों की सीढ़ी के सहारे,
कोशिश करूंगा तुम्हारे दिल की गहराइयों में उतरन... read more
मैं कहता हूं यहां पर हर एक चीज़ जादुई है
बशर्त है कि आपको मंत्र पता होना चाहिए।-
मै आपके लिए बहुत कुछ कर सकता हूं
बसर्त है आप मेरे लिए कुछ करे ।
:~समय
-
नींद मेरी वो माशूका है
जो गले लगाना चाहे और मैं नकार दूं
तो सारी रात रूठ जाती है मुझसे।-
तुम किसी और के हो तो मुझे अभी बता दो, अभी यहीं पर
वरना मैं फिर नहीं मुकर पाऊंगा तुम्हें अपना कहने के बाद-
एक बात तो मुझे बता दो, वो बात तुम्हें मालूम
मेरे दिल में रहते, रहते हो क्या तुम
रकीब ने फोटो डाली है, मथ्था तेरा चुम्म
शायद तुम भी हो गए, हो गए हो क्या गुम
क्या मेरी तुमको थोड़ी सी भी, याद नहीं आती
आती है तो सच बोलो, खुश रह पाते हो क्या तुम
एक बात तो मुझे बता दो, वो बात तुम्हें मालूम
मेरे दिल में अब भी, रहते हो क्या तुम
-
दरिया तुमने मोड़ दिया अपनी प्यास बुझाने को
जंगल सूखे जीव मरे अब आए पेड़ लगाने को-
दोस्त मैं पीता तो क्या बात होती,
फिर रोज मैखाने पर अपनी मुलाकात होती।
-
हम तो समझते थे कि तुम्हें तो हमसे प्यार होगा
तुमसे पूछा तो तुमने भी "दिल तोड़ दिया"-