Dharmendra Kanathe   (शायर ~ D.K.✍️)
379 Followers · 42 Following

read more
Joined 8 February 2019


read more
Joined 8 February 2019
30 OCT 2022 AT 2:41

वो रकीब के साथ रात गुजारते होगे इक बिस्तर पे
इक हम है कि, यही सोच कर सोया नही जाता

-


18 DEC 2021 AT 20:19

मैं कहता हूं यहां पर हर एक चीज़ जादुई है
बशर्त है कि आपको मंत्र पता होना चाहिए।

-


16 DEC 2021 AT 15:03

मै आपके लिए बहुत कुछ कर सकता हूं
बसर्त है आप मेरे लिए कुछ करे ।

:~समय

-


14 DEC 2021 AT 1:49

नींद मेरी वो माशूका है
जो गले लगाना चाहे और मैं नकार दूं
तो सारी रात रूठ जाती है मुझसे।

-


14 DEC 2021 AT 1:25

तुम किसी और के हो तो मुझे अभी बता दो, अभी यहीं पर
वरना मैं फिर नहीं मुकर पाऊंगा तुम्हें अपना कहने के बाद

-


1 DEC 2021 AT 3:57

एक बात तो मुझे बता दो, वो बात तुम्हें मालूम
मेरे दिल में रहते, रहते हो क्या तुम

रकीब ने फोटो डाली है, मथ्था तेरा चुम्म
शायद तुम भी हो गए, हो गए हो क्या गुम

क्या मेरी तुमको थोड़ी सी भी, याद नहीं आती
आती है तो सच बोलो, खुश रह पाते हो क्या तुम

एक बात तो मुझे बता दो, वो बात तुम्हें मालूम
मेरे दिल में अब भी, रहते हो क्या तुम

-


11 NOV 2021 AT 0:43

दरिया तुमने मोड़ दिया अपनी प्यास बुझाने को
जंगल सूखे जीव मरे अब आए पेड़ लगाने को

-


15 OCT 2021 AT 11:13

अपने ख़्वाबों की ऐसी तस्वीर बना
के लोग हकीकत समझ ले।

-


30 AUG 2021 AT 17:10

दोस्त मैं पीता तो क्या बात होती,
फिर रोज मैखाने पर अपनी मुलाकात होती।

-


11 AUG 2021 AT 23:40

हम तो समझते थे कि तुम्हें तो हमसे प्यार होगा
तुमसे पूछा तो तुमने भी "दिल तोड़ दिया"

-


Fetching Dharmendra Kanathe Quotes