Goodbye friends, I am leaving an app from today, there is no respect for my words here
✰✰ Your memories🖊️✰✰-
किसी बेहतर से मेरी बनती नहीं।”
तुमको भी 'जाना' हो तो
चले 'जाना' बिना
बताये हुए ,
हम 'दिल' के दरवाजे
'खोले' हुए थे और
'खोले' हुए है बिना
'पाबंदियां' लगाए हुए।
सब 'सितम' झेले हुए थे
और 'झेले' हुए है
'अकेले' आये थे और
'अकेले' हुए है बिना
'आस' लगाए हुए।
तुमको भी 'जाना' हो तो
चले 'जाना' बिना
बताये हुए।......
-
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो।
✰✰तेरी यादें🖊️✰✰-
लिखकर बयां नहीं कर सकते हम हर गुफ़्तुगू...!!
कुछ था जो बस नज़रों से नज़रों तक ही रहा…!!
✰✰तेरी यादें🖊️✰✰-
“काश...कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से...,
कि मैं बारिश में भी रोऊँ...और वो मेरे आंसू पढ़ ले...!”
✰✰ तेरी यादें🖊️✰✰-
हर बार 'खुद'
को ही 'झुठलाता'
रहा 'वो' शख्स ,
✰✰तेरी यादें🖊️✰✰-
उससे 'दिल्लगी' की है
कोई?गुनाह तो
नहीं किया है,
गिरफ्त हो गए
ख़्वाब मेरे,
खुद को 'तबाह' तो
नहीं किया।
✰✰ तेरी यादें🖊️✰✰-
“परिंदे शुक्रगुज़ार हैं पतझड़ के भी यारों,
तिनके कहाँ से लाते...जो सदा बहार रहती?”
✰✰तेरी यादें🖊️✰✰-
लड़कियों की पोस्ट पर ❤️ दिल, जिगर, फेफड़ा और किडनी रख देने वालों कभी कभी हमारी पोस्ट पर भी आया करो #भाईचारा बना रहेगा🤪
-
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है, उधर के हम हैं
चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब
सोचते रहते हैं किस राहगुज़र के हम हैं
✰✰तेरी यादें🖊️✰✰-