_समय के फैसले कभी गलत नहीं होते ..
_बस साबित होने में समय लगता है ..!!-
घर से तो निकले थे हम ख़ुशी की ही तलाश में,
किस्मत ने ताउम्र का हमें मुसाफिर बना दिया......!!-
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे…
मतलब ये नहीं की रोज याद करना…
बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे…
-
समझने वाले खामोशी भी
समझ लेते है..
ना समझने वाले लफ़्ज
भी नही समझ पाते..!!-
अगर जिंदगी में गुलाब की तरह ही खिलना है, तो कांटों से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा..!!
-
कुछ चीज निकट आने पर अपने आप ही मिल जाती हैं; जैसे- अग्नि के साथ गर्माहट, बर्फ के साथ शीतलता, पुष्प के साथ सुगंध..
उसी प्रकार संबंधो की निकटता में भी होता है..!!-
"some people are human medicine"
Some individuals have a positive and healing impact on others, making them feel better just by being around them.-
इत्तेफाक समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आंख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले..!!-
बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..!!-
ज्यादा खींचकर उलझाने से बेहतर है,
ढील देकर जाने देना......
फिर चाहे वो पतंग हो या रिश्ता....-