Dharamraj Kavi Shayar  
33 Followers · 3 Following

Joined 23 July 2020


Joined 23 July 2020
12 MAY 2022 AT 18:17

तैयारी पूरी नही हारे कई चुनाव
तबसे लल्ला पूंछते आंटे दाल का भाव
आंटे दाल का भाव मलाई चमचे चाटें
दरी बिछाने वाले वर्कर जाते डांटे
ऐसे कामों से होगी ना विजय तुम्हारी
चमचों के दम रण की ना हो तैयारी

-


30 APR 2022 AT 15:41

#कारखास #सिपाही

कारखास देता नही अपना सही हिसाब
कोतवाल का हो गया देखो मूड खराब
देखो मूड खराब हुआ क्या मुंशी बहरा
कारखास का आज लगा दे जल्दी पहरा
मेरी ताक़त का नही है शायद आभास
देखूँ कितना बड़ा है थाने का कारखास
धर्मराज कवि शायर

-


30 APR 2022 AT 15:39

#करिया #सिपाही

ड्यूटी लगाता रात दिन मुंशी बड़ा कठोर
इसी से करिया हो गया पहले था मैं गोर
पहले था मैं गोर पुलिस में जबसे आया
सह सह गरमी धूप बदल गयी मेरी काया
कारखास से कहूंगा कर दो इसकी छुट्टी
मुंशी है गड़बड़ बहुत गलत लगाता ड्यूटी
धर्मराज कवि शायर

-


30 APR 2022 AT 15:14

#करिया #सिपाही

मैं हूँ सिपाही बीट का सहता निस दिन घाम
इसी से करिया हो गई मेरी पूरी चाम
मेरी पूरी चाम रात दिन मेरी ड्यूटी
कहो सुरक्षित कैसे रक्खूँ अपनी ब्यूटी
हल्के से थाने तलक गुण्डन करूँ तबाही
फ़र्ज़ पे दे दूं जान हां ऐसा मैं हूँ सिपाही
धर्मराज कवि शायर

-


15 APR 2022 AT 20:42

किया नही वो काम करेंगे
सुबह दोपहर शाम करेंगे
दुःखी भतीजे से चाचा जी
पक्का जय श्री राम करेंगे
धर्मराज कवि शायर
9838145879

-


29 MAR 2022 AT 19:05

न तो आदरणीय ने सपने के बारे में झूठ बोला था न ही श्री कृष्ण जी ने उनसे कुछ गलत कहा था बस थोड़ा सा समझने में मिस्टेक हुई ।
श्री कृष्ण जी ने कहा था कैबिनेट मंत्री का दर्जा पाओगे इन्होंने समझा कैबिनेट हमारी होगी ।भूल चुक माफ
बुरा न मानो जो भी मिला जनता भगवान ने दिया
धर्मराज कवि शायर -9838145879

-


21 MAR 2022 AT 18:42

वो कर देते हैं मन में जो ठानते हैं
बहुत बंदिशों की नही मानते हैं
शेरो सुख़न का नही इल्म फिर भी
तुम्हे क्या पसंद है ये हम जानते हैं
धर्मराज कवि शायर

-


21 MAR 2022 AT 18:34

उसने मुझसे कहा नाराज न हो - - - - -

प्यार का तुम्हारे मैं तुमको मोल दूंगी
कोई राज ना छिपाऊँ हर राज खोल दूंगी
तुम कह रहे थे तुमको लव यू न कहा मैने
सबको तो बोलती हूँ तुमको भी बोल दूंगी
धर्मराज कवि शायर --9838145879

-


21 MAR 2022 AT 18:34

उसने मुझसे कहा नाराज न हो - - - - -

प्यार का तुम्हारे मैं तुमको मोल दूंगी
कोई राज ना छिपाऊँ हर राज खोल दूंगी
तुम कह रहे थे तुमको लव यू न कहा मैने
सबको तो बोलती हूँ तुमको भी बोल दूंगी
धर्मराज कवि शायर --9838145879

-


15 MAR 2022 AT 12:55

वो जिनको जिनको लगता है कि वो बेईमानी की वजह से हारे हैं अपने स्तर से शपथग्रहण समारोह आयोजित कर विधायक मंत्री उप मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की शपथ ले लेनी चाहिए । इसमें किसी को कोई आपत्ति नही होनी चाहिए ।मैं चुनाव ही नही लड़ा नही तो गृहमंत्री की शपथ लेता ।
धर्मराज कवि शायर ---9838145879

-


Fetching Dharamraj Kavi Shayar Quotes