पहले अपने आप से रूबरू होना
अपनी पहचान को एक कहानी बनाना
सबसे मिलना पर
अपने साए की थोड़ी कद्र कर
उसका साथ हमेशा निभाना-
जो भी कहना है
सिर्फ सच कहो
दूसरो की राय बादमें टटोल लेना
पहले खुदके विचारों से रूबरू
होने का कष्ट तो करलो
खुदको सहानुभूति देना बंद कर
अपने आप से गुफ्तगू कर
जो कहना है कह दो
बस साफ शब्दों में सच कहो
-
उम्मीद है
हर उम्मीद में छिपे है ख्वाब
हर ख्वाब की
अपनी एक कहानी
हर एक कहानी के
है कई सारे पात्र
हर शक्स के अपने मायने
है अपने ही अलग राज
क्यों पड़ना इन सब
चकरों में
ध्यान से पूरे करे
अपने खुदके काज 👻-
महकते खिलखिलाते
ख्वाबों को हथेली में लिए
रोशनी की खोज में
आगे बढ़ रहे है
-
गति की अनुभूति के
रोंगटे महसूस करने है
फिर भी स्थिरता के साथ
हर पल को जीना है-
समझ सके इतने काबिल हम नहीं
विश्वास कर सके इतनी जरूर है
बिन मांगे मिल जाता ऐसा साथ है
भक्ति से फले इतना भरोसा है
इस जीवन के लिए उतना ही काफी है
हर हर महादेव-
have sections of every genre
Publication is one but
Authors are different
With many chapters
Collected from more writer's
Every chapter every book
Every collection is
Special in it's own way
Still some are near to us
Some are not likely livable-
मै इस कदर खोता जा रहा हूँ
कौन हूँ ? कैसा हूँ ? क्या हो सकता हूँ?
सब कुछ भूलता चला जा रहा हूँ
खुदको इन बेतुकी उलझनों मे
गुमराह भटकने छोड़ता चला जा रहा हूँ-