जिंदगी जिनी है तो ऐसे शिद्दत से जीयों
चार दिन के बजाय दो दिन की जीयों
पर इज्ज़त से जीयों...-
चेहरे करोड़ों लोगों के अलग-अलग है ,
और अलग-अलग उनके करोड़ों नजरिए भी हैं,
इन चेहरों के पीछे कई किरदार छिपे हुए हैं,
और ना जाने कितने राज इनके अंदर दफन हैं।
ढूंढ लो कोई एक भी चेहरा और जान लो थोड़ा थोड़ा कामख्त जिदंगी खत्म होगी तुम्हारी पर ना जान सकोगे एक भी चेहरे का एक भी किरदार...-
Don't show your honesty to
dishonest people if they don't care then you also no need to do.
stop being humble always from your side. every relationship absolutely needs balance from both sides.
just tit for tat...-
If you care about your self-respect then definitely you don't have more relatives and friends means you are in the legends category not in the cheap people's category....
-
खामोशियां नजर झुका भी रही है,
और नजर मिला भी रही हैं ,
समझ नहीं आ रहा आपको हमारे पास ला रही हैं
या फिर और दूर कर रही हैं।-
सदियोंसे औरतों पर मर्दों के जुल्म चलते आ रहे हैं कितनी तो बिखर गई, कितनी तो टूट कर मर गई, और ना जाने कितनी तो मार दी गई तब तो समाज के कुछ लोग छोड़ बाकी तो सो रहे थे।
फिर आज कुछ कुकर्मी औरतोंने कुछ मर्दों को मार दिया तो पूरा औरत समाज बदनाम हो गया।
जब मर्द जुल्म करता तो सिर्फ उसे ही दोषी ठहराया जाता है और कोई एक औरत जुल्म करे तो पूरी नारी जाती पर उंगली उठाई जाती है।-
कह नहीं सकते कौनसी मुलाकात किससे आखिरी होगी।
इसलिए जिससे भी मिलो हस कर मिलो,
दो शब्द प्यार से कहो,
न जाने कौनसा शख्स तुम्हें आखिरी दफा मिले!
फिर तो कोई कितना भी तरसे एक झलक पाने के लिए उसका कोई मोल नहीं।-
When you want to do something and people, society try to change your mind ,put you down,or stop you doing that you do. then don't stop.
surely you do the things that people don't want because they also knows you are master in that and you will successfully accomplish your goals.
-
इश्क तुम जितनी चाहे उतनी बार कर लो,
पर सच्ची 'मोहब्बत' तो सिर्फ एक बार ही होती हैं-
मांगने से ना मिले तो छिनना पड़ता है,
ये अधिकार का दौर है,
अपने हक के लिए खुद ही खड़े होके लड़ना पड़ता हैं।-