हजारों ख़्वाब घुट के मर गए गए हैं
नए ख्वाबों को घर देना नही है-
Dhananjay Tiwari
(®dhananjay)
1.2k Followers · 4.9k Following
11 MAY 2021 AT 21:11
26 JUL 2021 AT 20:12
तुम्हे ख्वाबों की दुनिया हो मुबारक
मैं बनके आग जलना चाहता हूं-
23 JAN 2021 AT 23:54
हमरी उस मोहब्बत के हसीन यादें के पन्नों में
तुम अपनी आंख का काजल लगा देती तो अच्छा था-
20 JAN 2021 AT 18:57
जब तक नयन के निर्झरों से अश्रु यह बहता रहेगा
स्वप्न का फिर सत्य में परिणित बहुत मुश्किल रहेगा
जब तक व्यथा और भाग्य पर अविचल तुम्हारा पथ रहेगा
हो कर्म के तुम सारथी जय ध्वज तुम्हें अर्पित रहेगा
-
8 OCT 2020 AT 11:24
तुम्हारी याद में अक्सर हमारा दिल धड़कता है
तुम्हारा भी धड़कता है ? नहीं हमको नहीं लगता-
13 SEP 2020 AT 0:52
सांस तो सांस है एक दिन तो टूट जाएगी
बस मेरा हाथ तेरे हाथ में तब तक रख ले-