11 MAY 2021 AT 21:11

हजारों ख़्वाब घुट के मर गए गए हैं
नए ख्वाबों को घर देना नही है

-


7 DEC 2020 AT 19:37

कभी वो आइने में दिखते हैं
कभी वो आइना दिखाते है

-


26 JUL 2021 AT 20:12

तुम्हे ख्वाबों की दुनिया हो मुबारक
मैं बनके आग जलना चाहता हूं

-


23 JAN 2021 AT 23:54

हमरी उस मोहब्बत के हसीन यादें के पन्नों में
तुम अपनी आंख का काजल लगा देती तो अच्छा था

-


20 JAN 2021 AT 18:57

जब तक नयन के निर्झरों से अश्रु यह बहता रहेगा
स्वप्न का फिर सत्य में परिणित बहुत मुश्किल रहेगा

जब तक व्यथा और भाग्य पर अविचल तुम्हारा पथ रहेगा
हो कर्म के तुम सारथी जय ध्वज तुम्हें अर्पित रहेगा

-


9 JAN 2021 AT 23:00

इश्क जब आँखों से बहना सीख ले
रूह को तकलीफ़ होना लाज़मी है

-


7 DEC 2020 AT 19:32

हसाना दूर की कवायद थी
रुलाना एक पल का मसला था

-


8 OCT 2020 AT 11:24

तुम्हारी याद में अक्सर हमारा दिल धड़कता है
तुम्हारा भी धड़कता है ? नहीं हमको नहीं लगता

-


17 SEP 2020 AT 21:32

आज यादों का सिलसिला होगा
आज सपनों में मिलने आऊंगा

-


13 SEP 2020 AT 0:52

सांस तो सांस है एक दिन तो टूट जाएगी
बस मेरा हाथ तेरे हाथ में तब तक रख ले

-


Fetching Dhananjay Tiwari Quotes