Dhananjay Singh   (✍️धनंजय सिंह)
65 Followers · 16 Following

प्यार किये जा🤗❤️
Joined 6 February 2018


प्यार किये जा🤗❤️
Joined 6 February 2018
11 JUN AT 21:31

नहीं कहीं कोई तेरे जैसा, कुछ फीके कुछ बेजान प्रिये.!
सुंदरता के मापदंड पर, तेरा सबसे अव्वल स्थान प्रिये.!!
और भला क्या कहूँ तुम्हें, तुम क्या हो इससे हीं जानो.!
सारी दुनिया इक अँधियारा, तुम 'पूनम का चाँद' प्रिये.!!

-


10 JUN AT 21:33

दिल में होगी धड़कन जब तक,
और पलकों में हलचल होगी..।
मेरे सीने में साँसो का,
बना जब तक आधार रहेगा..।
तब तक तुमसे प्यार रहेगा.।।

लहू नसों में दौड़ेंगे जब तक,
और खिलेंगे रोम बदन में..।
मेरी अंगुलियों की नह में,
होता जब तक विस्तार रहेगा..।
तब तक तुमसे प्यार रहेगा.।।

देख सकेंगी नज़रें जब तक,
और अंगों में जान रहेगी..।
मेरे तन का मन से मेरे,
साझा जब तक संचार रहेगा..।
तब तक तुमसे प्यार रहेगा.।।

-


7 MAY AT 12:33

वार कायरों सा करके, तू समझा मजबूर करेगा.!?
हिम्मत सावित्री दुर्गा की, यूं हीं चकनाचूर करेगा.!?
कैसे खाली जाती आखिर नारी की चित्कार भला.!?
कल जो वो ना कर पाईं,अब उनका 'सिंदूर' करेगा.!!

-


6 APR AT 9:33

जीने को जो बहुत ज़रूरी,इस दुनिया में reason है ।
सबको ग़र वायु मानो तो, 'राम' नाम oxygen है ।।

-


3 APR AT 11:37

किसी एक को तो आना होगा पास मेरे,
तुम जो न आओगे तो फ़िर मौत आएगी.!!

-


2 APR AT 20:09

हर सुबह और हर अपनी शाम कर के
अपनी साँसों को तुझ पे तमाम कर के
ले कर तेरा हर एक ग़म अपने साथ मैं
जाऊंगा सारी खुशियाँ तेरे नाम कर के

-


3 FEB AT 8:10

कलुष हृदय का हर तम,शीघ्र दूर आप कर देना
ज्ञान बुद्धि से तन मन की,झोली सारी भर देना
रखना हाथ मेरे सिर पर,इससे ज्यादा चाह नहीं
चरणों में तेरी स्थान मिले,माँ तुम इतना वर देना

-


25 DEC 2024 AT 16:40

दूरियों के दरमियां थोड़ी मुलाक़ात ज़रूरी है
दिल के दिल से जुड़ने को जज़्बात ज़रूरी है
ये सोच कर रहने दो, लोगों की दो बातों को
मोहब्बत में ज़माने के इल्ज़ामात ज़रूरी हैं

-


28 NOV 2024 AT 18:10

मोहब्बत, आँखों के पानी का सबसे बड़ा स्रोत है..!!

-


27 NOV 2024 AT 0:20

मिले हो तुम मुझे जब से तभी से हाल बदला है
ज़माने भर में दिल मेरा एक तुम से हीं बहला है
ये है वादा रहेगा सिलसिला जारी क़यामत तक
बहुत बाकी मोहब्बत है,अभी तो साल पहला है

-


Fetching Dhananjay Singh Quotes