किस्मत में जब "राजतिलक" का योग होता है तब
आपके बिना कुछ किये "महलो" का निर्माण हो जाता है और "कर्म" पूरी तरह से गौण हो जाते है..
"हरि इच्छा सर्वोपरि"
रोज का ज्ञान😁-
खुद ही खुद से महोब्बत है मुझे
बातें खुद से खुद करता हूँ..
हाल-ए-मन की दास्तां का जिक्र
खुद ही खुद से बयाँ करता हूँ..-
मन के विपरीत किसी भी बात को सहजता से स्वीकार कर लेना ही "परिपक्वता" का उच्चतम स्तर है...
😀परसो का ज्ञान😀-
रिश्तों में विकल्पों की अति-उपलब्धता हमेशा
कमजोर सम्बन्धो का निर्माण करती है..-
शिकायते खत्म होने के साथ-साथ अक्सर रिस्ते भी खत्म हो जाया करते है फिर भी..फिर भी..
उन्हें हमारी शिकायतों से एतराज़ था..-
चिरंजीवी पर लटक रही तलवार है..
RGHS बन्द होने के कगार पर है..
10 दिन में ही आने लगे रुझान..
सरकार कर रही खिलवाड़ है..
#धन्यवाद_बीजेपी-
नजरअंदाज के बाद प्राथमिकता देने
अपमान के बाद सम्मान देने
रुलाने के बाद हँसाने
मौका गंवाने के बाद पछताने
और
घाव लगाने के बाद मलहम लगाने
का कोई महत्व नही होता..-
आम और खास..
रिस्तो में हमेसा "खास" बने रहना चाहिए
"आम" का अक्सर अचार डाल दिया जाता है
-
सूरत-ए-हाल खफा है अगर तुमसे,
"खामोशी" बेहतर जवाब है हर एक सवाल का..-
खुद से ही खुद में ही खुश रहने की कोसीस में करता हूँ..
फिर न जाने क्यूँ दुसरो में अपनी खुशियाँ ढूंढता फिरता हूँ..-