Paid Content
-
passion of my life #poetry
you put your whole heart in doing it. The outcome doesn't actually matter, what matters is the efforts you make. Work is actually a journey and result is the destination. So enjoy the journey to reach the destination, it will certainly become workship.
-
वो गाँव है , जहाँ न तेरा मेरा है
वो दोपहर में अपनों संग बीती छाँव है
वही पुराने खिलौनों वाला
तप्ति दोपहर की हुड़दंगो वाला।
मेरे सपनों का नगर ,
आज भी उसी कल में कैद है
जब छुट्टियों में सबका मिलन हुआ करता था
जब पूरा परिवार घर हुआ करता था।
-
गिरना संभलना उठना फिर चलना।
होता रहता है
टूटना बिखरना जोड़ना कुछ नया बनना।
होता रहता है
विनाश से सृजन नई सृष्टि नयी अभिव्यक्ति नये व्यक्ति का।-
ज़िंदगी कहाँ चाहिए?
गुज़र के लिये थोड़ी ज़मीं थोड़ा आसमाँ चाहिए।
चाहिए नही काफिला लाखों हज़ारों का मुझे,
मुझे तो बस मुठ्ठी भर इंसां चाहिये।
मुझे अफरा-तफरी, जल्दबाज़ी रास नहीं आती,
फ़िक्र से बेफिक्र ज़िंदगी मुझे बहुत आसां चाहिये।
-
हर शहर के किस्से आम ही मिलेंगे,
किरदार वही होंगे,
बस उनके बदले नाम मिलेंगे।
-