Dewanshu Dwivedi   (देव शिवम)
242 Followers · 431 Following

read more
Joined 28 March 2018


read more
Joined 28 March 2018
22 JUN AT 0:54

तुम्हारे साथ ही मैं देखना चाहता हूँ हर प्यारी सुबह,
रात में आखिरी झलक भी तुम्हारी ही चाहिए मुझे।

-


20 JUN AT 23:29

बोलो प्रिये,

चलोगी मुझ संग
पहाड़ों के दालान में,
चाय की चुस्की लेने
चाय के ही बागान में ।

-


31 MAY AT 1:29

अनबन न सही पर दोनों मन प्रसन्न भी तो नहीं हैं,
जो हुआ क्या उसे जानने का मेरा हक नहीं है ।

बात यहाँ मेरी-तुम्हारी या हमारी कमी की नहीं,
समस्या हमारे आपसी संवाद में आई कमी से बढ़ी है।

-


29 MAY AT 0:03

एहसास वही पुराने हैं ।

-


27 MAY AT 23:59

क्या प्रीत निभाई दोस्त ने,
जो दोस्त बनकर फिर अनजाने हो गये।

-


26 MAY AT 22:13

Ask Me Anything
(एक क्वेश्चन - आंसर सेशन हो जाये 😊)

-


26 MAY AT 21:07

वो इश्क़ की धारा की तरह बलखाती चलती है,
मैं इश्क़ के समुंदर सा उसे अपने में समा लेने को आतुर हूँ ।

-


26 MAY AT 18:51

ओ नजदीक आकर दूर हो जाने की फितरत रखने वालों,
कृपया मेरे नजदीक न आना ।

-


23 MAY AT 22:43

भोपाल में रहने वाले YQ के साथियों का हार्दिक स्वागत है।

-


19 MAY AT 17:33

गर्मी के मौसम में बारिश का सुकून जो मिला आज,
तुम्हारे साथ बिताए चंद लम्हों की तरह हर्षित कर रहे हैं।

-


Fetching Dewanshu Dwivedi Quotes