तुम्हारे साथ ही मैं देखना चाहता हूँ हर प्यारी सुबह,
रात में आखिरी झलक भी तुम्हारी ही चाहिए मुझे।-
Dewanshu Dwivedi
(देव शिवम)
242 Followers · 431 Following
पेशे से पुरातत्ववेत्ता और शोधार्थी,
मन से यायावर जिंदगी का पथिक ।
अंतस के विचारों को पंक्तिय... read more
मन से यायावर जिंदगी का पथिक ।
अंतस के विचारों को पंक्तिय... read more
Joined 28 March 2018
22 JUN AT 0:54
20 JUN AT 23:29
बोलो प्रिये,
चलोगी मुझ संग
पहाड़ों के दालान में,
चाय की चुस्की लेने
चाय के ही बागान में ।-
31 MAY AT 1:29
अनबन न सही पर दोनों मन प्रसन्न भी तो नहीं हैं,
जो हुआ क्या उसे जानने का मेरा हक नहीं है ।
बात यहाँ मेरी-तुम्हारी या हमारी कमी की नहीं,
समस्या हमारे आपसी संवाद में आई कमी से बढ़ी है।-
26 MAY AT 21:07
वो इश्क़ की धारा की तरह बलखाती चलती है,
मैं इश्क़ के समुंदर सा उसे अपने में समा लेने को आतुर हूँ ।-
26 MAY AT 18:51
ओ नजदीक आकर दूर हो जाने की फितरत रखने वालों,
कृपया मेरे नजदीक न आना ।-
19 MAY AT 17:33
गर्मी के मौसम में बारिश का सुकून जो मिला आज,
तुम्हारे साथ बिताए चंद लम्हों की तरह हर्षित कर रहे हैं।-