कौन कहता है नशा सिर्फ शराब में होता है
कभी इश्क करके देखो।-
के बाहर खामोशी और अंदर तूफान है
पूछते हैं हमसे
आंखों की चमक और होठों की मुस्कुराहट कहां गई
अब क्या बताएं वो तो हमारी थी ही नहीं
जिनकी थी उनके साथ ही लौट गई।-
तुमसे मिलकर लगा था इश्क बदनाम क्यों है इतना
तुम्हारे जाने के बाद पता चला क्यों बदनाम है इतना।-
तेरी यादें सुबह और शाम आती है
दिन तो तेरी यादों में गुजर जाता है
बस ये रातें रुलाती है । 😢-
हर गलती पर माफ कर दिया तुम्हारी हमने
कहीं रूठ ना जाओ इसी डर में
और तुमने तो गलती भी हमारी वो गिनाई जो हमने की ही नहीं।
कोई बात नहीं जाना था तो ऐसे ही चले जाते।-
किसी ने हमसे पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
तो हमने कहा कि
हादसों के बाद अक्सर कुछ खामियां और कमियां आजाती है हमारे साथ भी मोहब्बत का हादसा हुआ था।💔-
Science : दिल सिर्फ blood pump करने का काम करता है। इसका प्यार से कोई वास्ता नहीं है।
Love: तो इस दिल की धड़कन है क्यों तेज हो जाती है उस शख्स के आ जाने से।-
ए मोहब्बत ये तूने क्या कर दिया
आधे से ज्यादा जमाना
शायर बना दिया।-