Devyani Singh   (The stranger)
51 Followers · 2 Following

IG id d_s_rajpurohit1311
Joined 25 November 2020


IG id d_s_rajpurohit1311
Joined 25 November 2020
3 JUL 2021 AT 15:32

कौन कहता है नशा सिर्फ शराब में होता है
कभी इश्क करके देखो।

-


3 JUL 2021 AT 15:06

के बाहर खामोशी और अंदर तूफान है
पूछते हैं हमसे
आंखों की चमक और होठों की मुस्कुराहट कहां गई
अब क्या बताएं वो तो हमारी थी ही नहीं
जिनकी थी उनके साथ ही लौट गई।

-


3 JUL 2021 AT 15:00

तुमसे मिलकर लगा था इश्क बदनाम क्यों है इतना
तुम्हारे जाने के बाद पता चला क्यों बदनाम है इतना।

-


3 JUL 2021 AT 14:38

हंसी आ जाती है अब 😂
ये सुनकर की कभी जुदा नहीं होंगे। 😏

-


3 JUL 2021 AT 14:33

तेरी यादें सुबह और शाम आती है
दिन तो तेरी यादों में गुजर जाता है
बस ये रातें रुलाती है । 😢

-


3 JUL 2021 AT 14:26

हर गलती पर माफ कर दिया तुम्हारी हमने
कहीं रूठ ना जाओ इसी डर में
और तुमने तो गलती भी हमारी वो गिनाई जो हमने की ही नहीं।
कोई बात नहीं जाना था तो ऐसे ही चले जाते।

-


3 JUL 2021 AT 14:18

किसी ने हमसे पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
तो हमने कहा कि
हादसों के बाद अक्सर कुछ खामियां और कमियां आजाती है हमारे साथ भी मोहब्बत का हादसा हुआ था।💔

-


3 JUL 2021 AT 14:14

Science : दिल सिर्फ blood pump करने का काम करता है। इसका प्यार से कोई वास्ता नहीं है।

Love: तो इस दिल की धड़कन है क्यों तेज हो जाती है उस शख्स के आ जाने से।

-


3 JUL 2021 AT 14:08

ए मोहब्बत ये तूने क्या कर दिया
आधे से ज्यादा जमाना
शायर बना दिया।

-


3 JUL 2021 AT 14:05

मजाक करते थे उनसे हम
और वह हमारा ही मजाक बना कर चले गए। 💔

-


Fetching Devyani Singh Quotes