It is the last day of the year already.
How this year halted things for most of us , how we still didn't loose hope. The Universe has its own mysterious ways of working. Sometimes, we learn more through the hard phases of our lives. It is the difficult bits in our lives that give us courage.
Thanks to the Great Almighty that we are safe with dreams in our eyes & hopes in our hearts.
The Stars shall shine again.
The Sun shall rise again.
And at the end , the good will always prevail. Always! :)
Now let's focus to make New Year very dear.
Peace.-
देवव्रत सक्सेना
0 Followers · 2 Following
Joined 12 January 2020
31 DEC 2020 AT 21:37
14 FEB 2020 AT 20:30
तरुणाई छाई पेड़ों पर
कोयल ने गीत मधुर गाया,
मलय पवन के झोंके से
उसका आँचल लहराया...
जब उसका आँचल लहराया
तब हृदय में मेरे हिलोर हुई ,
देखा उसको नयन उठाकर
तो उसकी आँखें चोर हुईं...
हौले से फिर पलकें उठीं ,
पलकों से आंँखो ने झाँका,
जब पलकों से आँखें झाँकीं
खिल-खिल के किसलय कपोल हुई
और प्रेम वर्षा हर ओर हुई...
जब प्रेम वर्षा चहुंँ ओर हुई
तब अधरों पर मुस्कान आई,
गालों पर लाली भी छाई
वो हौले - हौले शरमाई...
प्रकृति प्रेम में सराबोर हुई...
फिर.... फिर ,
टूटा स्वप्न और भोर हुई...!!
-
13 FEB 2020 AT 8:14
"चाँद और तुम"
दिल चाहता है तुम्हें चाँद से मिलाने ले चलूँ
पर चाँद को यूँ शर्मिंदा करना ठीक नहीं होगा न !-
12 JAN 2020 AT 16:03
बहुत पहले मनुष्य ने आग जलाना सीखा।
कालांतर में उसने आग लगाना भी सीख लिया।
"आग जलाना" रचना है , "आग लगाना" विध्वंस।
मनुष्य दोनों का स्वामी है!-