वहम था कि सारा
बाग अपना है,
तूफां के बाद पता चला
सूखे पत्तों पर भी हक़
हवाओं का था
-
जोधपुर
(मारवाड़) राजस्थान
जन्मदिन-:30 दिसम्बर
वहम था कि सारा
बाग अपना है,
तूफां के बाद पता चला
सूखे पत्तों पर भी हक़
हवाओं का था
-
तू राही है, रुकना तुझे शोभा देता नहीं।
हिम्मत हारकर बैठना तेरा काम नहीं।
नई राह बना, मंजिल मिले बिना रुकना नहीं।-
तुझे महसूस करना ही तो इश्क है।
छुकर तो मैंने खुद को भी नी देखा कभी।
😊😊🍫🍫🤗🤗-
काफी अरसे के बाद
खुशियां लौटी है जीवन में
नजर से बचाना भगवान इसे
हर पल को खुशनुमा बनाना
-
तुम से मिलकर यह जाना
सारी खुशियाँ को पाया
तुम ही मेरा अफसाना
तुम्हें हर पल पास पाया
-
मुश्किल वक्त अक्सर
जिंदगी के सबसे महान
पलों की ओर ले जाता है।
यही है, जो इंसान को
मजबूत बनाता है।-
30 मार्च
राजस्थान स्थापना दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं
जय जय राजस्थान-