मैं मर जाना चाहती हूँ उन लोगों के लिए जिनकी मुझे कभी सख़्त ज़रूरत हुआ करती थी........
पर हमेशा जीना चाहती हूँ उन लोगों के लिए,
जिनको मेरी ज़रूरत है।-
Family lover
Always eager to learn new th... read more
माना कि हालातों पर ज़ोर नहीं......
पर इतनी भी मैं कमज़ोर नहीं........
तू मुझे लाख बार गिरा, मैं फ़िर खड़ी होकर दिखाउंगी
आज मुझे बदत्तर हालातों को संभालना नही आता तो क्या?
एक न एक दिन , ऐसे ही हालातों मे झूमती नज़र आउंगी !☺️-
डर लगता है मुझे, एक आम जीवन बिताने से.....
चलते चलते कहीं भीड़ में खो जाने से..…....
मेरे पापा के आंखो की चमक न,Favourite है मेरी,
डर लगता है, उन आंखो में पानी आ जाने से।-
हवा में ताश का महल नहीं बनता........
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता........
दुनिया को जीतने का हौसला रखो यारो।
क्यूंकि...........एक हार से कोई फ़कीर,
और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता......-
कौनसी बात कब ,कहाँ और कैसे कहनी है........
इस बात का हुनर हो, तो हर बात सुनी जाती है।-
मुश्किल हालात खुद को बेहतर साबित करने का एक मौका लेकर आते हैं।
अब ये हमारे ऊपर है, या तो हम किस्मत का रोना रोये, ..........
या फिर उस अवसर का लाभ उठा कर खुद को बेहतर बनाये।-
मंदिर का प्रसाद है, सब में बंटेगा.......
जिस जिस ने प्यार किया है, सबका कटेगा😂-
मैं इतना थकना चाहती हूँ......
कि जब भी तेरी याद में तेरी तस्वीर देखूं.......
तो तस्वीर देखने से पहले ही मेरी आँखें मुंद जाएं......☺-
पता नहीं उन्हें मेरे जिस्म को हासिल करके क्या मिला होगा..........
मुझे हासिल करने वाला तो बिना मुझे छुए भी मेरी रूह को छू गया।
विधाता तू हमारा पालनहार है, तो जो भी लिखे कुछ सोच कर लिखता होगा.........
तेरे लिखे लेख पर सही गलत है मैं कहूँ, इतनी मेरी औकात नहीं............
प्यार भी इतना लिख दिया है, तो ज़िन्दगी से अब भला क्या गिला होगा........?-