वैसे तो दुनिया में
बहुत से रंग है
पर दुनिया के सभी रंग
खुशी के नहीं है
कुछ रंग खुशी के
तो कुछ रंग दुख के
कुछ रंग डर के
तो कुछ रंग जीत के
इन बातो का ध्यान रख
रंगो का चयन हमें करना है
इस होली अपने अपने
खुशी का रंग हमें चुनना है
-
Is the quote...
So express it....
इतना प्यार और
कौन करता है
जितना हमारी
माँ करती है....
इतनी देखभाल और
कौन करता है
जितना हमारे
पापा करते है.....-
The one women
who gave me birth
That's my mother
The one women
Who plays,
Who qurriel,
Who loves,
And who cares,
And that's my sister
The one women
Who Born for me
To live whole
Life with me
And that's my life partner
So dearest women
Of my life
I'm Very very
thankful for
You are the
Part of my life
And you made
My life very beautiful
And will also.....
Happy women's day to all women's.....
-
बच्चे अपने बचपन में
तो बड़े अपने अड़चन में..
स्टूडेंट अपने स्टडी में
तो वर्कर अपने वर्किंग में..
पेंटर अपनी पेंटिंग में
तो गायक में गायकी में..
एक्टर अपनी एक्टिंग में
तो डांसर अपनी डांसिंग में..
फार्मर अपनी फार्मिंग में
तो सिपाही देश की रक्षा में..
पंछी आसमानों में उड़ने में
तो पशु अपनी स्वंत्रता में..
हर कोई खुश रहना चाहता है
अपनी अपनी दुनिया में...
-
ऐ दुनिया के मुसाफ़िर
जी ले अपनी जिंदगी
करले अपनी ख्वाहिश पूरी
हर खुशी का तू
स्वाद चख ले
साथ में दुख का
भार भी ढो.. ले
इन लम्हों के
एक एक पल
बहुत ज्यादा कीमती है
क्योंकि एक बार
जो लम्हा गया वो
फिर कभी लौटकर
न आया है
-
Boundary which is
1.follow by everyone
2.break by someone
3.another word for restrictions
4.shrinks our limits
5.need for good life-
When friendship breaks
Our mood get off
All works we do
Goes very bad..
Feels very alone
'cause he is gone..
Our mind think
Very bad bad things..
'cause we lost
Our precious king..
We think to get
That bond again..
By forgotten
All that mistakes..
After getting bond
We promise to each other
We both never break
Our friendship again....
-
जब से तुम मिले हमें
तुम्हारा नशा सा हो गया
पहले जो जिंदगी
मुरझाईं मुरझाईं सी थी
लगता है
फिर से वह खिल सी गई है
-
जो हमसे कहते रहते थे
की हम तुम्हारे साथ रहेंगे...
वो तो हमे छोड़ चले गए
हमने भी ठान लिया
अब किसी के साथ का आस
हम कभी ना रखेंगे....
-