Devil Jr.   (J p)
139 Followers · 153 Following

Be a better version of yours
(Insta I'd-_shriman_jay)
Joined 2 December 2019


Be a better version of yours
(Insta I'd-_shriman_jay)
Joined 2 December 2019
1 JUL 2021 AT 17:39

Listen to your heart and love your parents
Be faithful with friends and
Love yourself more than anyone else

-


9 JUN 2021 AT 9:04

My One true love



She started to believe we don't
have a future

-


8 JUN 2021 AT 10:13

Don't waste your time in doing things
Which hurt you most like loving
Someone unconditionally

-


7 JUN 2021 AT 18:50

मोहब्ब्त अक्सर उन्हीं से होती हैं
जिनका साथ आपके किस्मत में होता नहीं
मोहब्ब्त में लोग एक - दूसरे से वादें बहुत करते हैं
लेकिन निभाने की हिम्मत सबमें होती नहीं

-


13 APR 2021 AT 9:02

लाखों वज़ह मिल जाएंगी साथ छोड़ने के लिए
वज़ह उसे एक भी न मिली साथ निभाने के लिए
क्या इतना कमज़ोर था रिश्ता हमारा
अक्सर यही सोचा करता हूं मैं आशिक दीवाना

-


11 APR 2021 AT 20:10

मुद्दतों बाद सच्ची मोहब्बत हुई थी किसी से
लेकिन किस्मत को हमारे कुछ और ही मंजूर था
आलम कुछ ऐसा हुआ जो साथ निभाने का वादा किया करते थे
आज हालातों के हाथों मजबूर होकर साथ हमारा छोड़ बैठे

-


7 APR 2021 AT 13:10

राहों में हमारे ना जानें कितनों से मुलाकात हुई
कुछ मतलब के लिए साथ रहते थे
कुछ मतलब के पूरा होते ही साथ छोड़ देते थे
ये तो फिर भी ठीक था हद तो तब हो गई
जब कुछ लोग प्यार के नाम से दिल तोड़ जाते थे

-


3 APR 2021 AT 18:31

आज याद उनकी बहुत आ रही हैं
जिनसे बातें घंटों हुआ करती थी
आज हमसे मुंह फेरने के लिए बहाने ढूंढा करती हैं
एक झलक हमारी देखने को जो बेताब रहती थी

-


15 MAR 2021 AT 19:14

When you stop giving
efforts in a relationship
Then the conversations
which ends with
Love you and take care
will soon
end with
Hmm and bye

-


13 MAR 2021 AT 16:19

आज भी उन्हें भुला पाया नहीं
हमने उन्हें याद न किया हो
ऐसा कोई दिन गया नहीं ।
सफ़र मेरा तन्हाइयों सा भरा
हमसफर मिलेगी या नहीं ये भी
पता नहीं ।

भीड़ से दूर रेहता हूं कहीं
फ़िर उनसे टकरा ना जाऊं ।
उन्हें किसी और के साथ देख के
दिल में तकलीफ़ कितनी होती है
कैसे उन्हें बताऊं ।

-


Fetching Devil Jr. Quotes