I Thank Each and Everyone from the Bottom of My Heart for Such Amazing' Lovely Birthday Wishes ..
Every Word Every Emotion Means a Lot to me, i Am Trying My Best to be Live Tomorrow Evening at 7:00 to have a Little Chat and to Thank all of You!! Be There 😊✌♥️-
अब कोई दर्द , दर्द नही लगता
यहाँ हर दर्द ने कमाल कर दिया
के जिंदगी फिर भी मुस्कुराई,
कांटो ने जीना बेमिसाल कर दिया
हाँ! आसमां को पाने की एक चाह ने
इन पंखों को फिर फैला, उछाल कर दिया
क्या जीना है मुस्कुराके? फिर ..
ज़िन्दगी ने ज़िन्दगी से ही सवाल कर दिया !
Rj Devika
-
मैं अल्हड़ सी लड़की हूँ, भोली भाली
मैं अपने दर्द को बखूबी छिपा लेती हूँ
कि जब टूट जाती हूँ हद से ज्यादा,
तो मैं रोती नहीं ...
बस हौले से मुस्कुरा देती हूँ
जिन ख्वाबों के तसव्वुर में
गुजारी हों मैंने अनगिनत रातें
उन ख्वाबों का जब क़त्ल होता है
तो उन्हें मैं अपने आंसुओं के
नैनों के काजल की धार में'
चुपके से छिपा लेती हूँ
कि जब टूट जाती हूँ हद से ज्यादा,
तो मैं रोती नहीं ...
बस हौले से मुस्कुरा देती हूँ-
हैं सबके सुख दुःख एक से
मगर हौसले है जुदा जुदा
कोई टूट के बिखर गया
कोई मुस्कुरा के चल दिया-
खेल ताश के हो या ज़िन्दगी का
अपना इक्का तभी दिखाना
जब सामने वाला बादशाह निकले ✨-
रात लंबी सही फिर भी ये इक रात है
सुबह हो जाएगी सौ बातों की इक बात है
फिर जागेगी ये फ़िज़ा'
फिर दिल का इक रास्ता
ले जाएगा तुझे तेरी है मंजिल जहां 💗-
ज़माने भर ने तोड़ा है, मरोड़ा है, झंझोड़ा है।
मगर मैं फिर भी गिरकर, सँभलने का हुनर रखती हूँ।
मेरे हिस्से में प्यार आये, ना आये, फ़र्क़ ही क्या है,
मैं खुद को दर्द के हर वार से बेखबर रखती हूँ।-
She is a queen, who crowned her soul,
She has twisted dark and painful stories,
She is brave and strong,
She is beautiful,
She is a mystery,
She is a strom,
She is chased by moon,
She is bright like a star,
She is mad about her magic,
She is a girl, and she is the one.-