Devi Singh  
12 Followers · 24 Following

read more
Joined 17 April 2019


read more
Joined 17 April 2019
10 AUG 2023 AT 12:24

जो होता है,वो हमेशा हमारे अच्छे के लिए होता है,
हो सकता है जाने अंजाने में थोड़ा बुरा लगे लेकिन परिणाम हमेशा अच्छे होते

-


28 MAY 2022 AT 11:03

"अपनों की खुशी के खातिर , अक्सर बहुत से दुःख अपने जहन में पाल लेता हूं मैं ..."
" बुरा लगता मुझे भी बहुत सी बातों का,पर हर बार बात को हँसकर ही टाल देता हूं मैं ... "
"एक सीमा निर्धारित होती हैं इस जहां में प्रत्येक मनुष्य के उसूलों की,
और ... " " जिसने उस रेखा को पार किया
उसे हमेशा के लिए अपनी ज़िन्दगी से निकाल देता हूं मैं;

-


28 MAY 2022 AT 10:50

चलो थोड़ा सगुन से जिया जाए,
जो दिल दुखाते है उनसे थोड़ा दूर रहा जाए

-


28 MAY 2022 AT 7:37

आप सोचते हो उसे मन के भावो की कोई खबर नही है,

पर मित्र आपका कोई मेसेज नही आना भी मेरे लिए एक मेसेज है,
कि अब आपको मेरी कोई जरूरत नहीं रही

-


28 MAY 2022 AT 4:58

क्यों किसी एक से मोहब्बत करते हो... और फिर दिल टूटने की रस्म निभाते हो;
करके देखो मोहब्ब्त हर खूबसूरत शख्स से, ज़िन्दगी ख़तम हो जाएगी,पर मोहब्बत नहीं।।
मोहोब्बत तो हर उस शख्स से हो जाती है ,जो दिल में अच्छाई व व्यक्तित्व में इंसानियत का भाव रखता है...
पर इश्क सूफियाना उसी के साथ होता है जिसके दिल से मेरे दिल का लगाव होता है ...!!
मत कर खेल हर खूबसूरत चेहरे से दिल लगाने का ..
साथ छोड़ देगा ये हुस्न एक दिन,ये उसूल है इस ज़माने का...

-


5 MAY 2022 AT 10:06

मोहब्बत की है तुमसे,
बे फ़िक्र रहो;
नाराज़गी हो सकती है पर,
नफरत कभी नही होगी;

-


5 MAY 2022 AT 9:57

हर बार प्रेम की एक नई परिभाषा केसे गडू मे,
तुमने राधा होने का फर्ज निभाया नही,
तो तुम्हारे प्रेम मे कृष्ण कैसे बनू मै,

-


27 APR 2022 AT 15:56

कोई फायदा नहीं
जिस खाने मे तृप्ति नहीं,

उस मन का कोई फायदा नहीं जिसमे खुशी नही,

उस प्यार का कोई फायदा नहीं
जिसमें भरोसा नहीं,

उस रिश्ते का कोई फायदा नहीं
जिसमें अपनापन नहीं,

और उन दोस्तो का कोई फायदा नहीं
जो जरुरत पर नसीब नहीं,
उस गुण का कोई फायदा नहीं, जिससे किसी की भलाई नही,

-


24 APR 2022 AT 15:33

एक वक्त था जब बाते ही खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया
मगर बात ही नहीं होती!

Call नहीं कर सकता
Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज़ कर सकता हु
तुझे याद कर सकता हु |

-


24 APR 2022 AT 15:27

तेरी वो यादे तेरी बाते,बस तेरे ही फसाने
है
हाँ कबूल करते हैं की तुझसे मोहब्बत
कर बैठे हैं,
और अब हमसे बात करने का तुम्हारे पास समय नही।




-


Fetching Devi Singh Quotes