जो होता है,वो हमेशा हमारे अच्छे के लिए होता है,
हो सकता है जाने अंजाने में थोड़ा बुरा लगे लेकिन परिणाम हमेशा अच्छे होते-
बस एक साधारण सा लड़का हूं
दिल से निकली चन्द लाइन लिखता हूं
क्योंक... read more
"अपनों की खुशी के खातिर , अक्सर बहुत से दुःख अपने जहन में पाल लेता हूं मैं ..."
" बुरा लगता मुझे भी बहुत सी बातों का,पर हर बार बात को हँसकर ही टाल देता हूं मैं ... "
"एक सीमा निर्धारित होती हैं इस जहां में प्रत्येक मनुष्य के उसूलों की,
और ... " " जिसने उस रेखा को पार किया
उसे हमेशा के लिए अपनी ज़िन्दगी से निकाल देता हूं मैं;-
चलो थोड़ा सगुन से जिया जाए,
जो दिल दुखाते है उनसे थोड़ा दूर रहा जाए-
आप सोचते हो उसे मन के भावो की कोई खबर नही है,
पर मित्र आपका कोई मेसेज नही आना भी मेरे लिए एक मेसेज है,
कि अब आपको मेरी कोई जरूरत नहीं रही-
क्यों किसी एक से मोहब्बत करते हो... और फिर दिल टूटने की रस्म निभाते हो;
करके देखो मोहब्ब्त हर खूबसूरत शख्स से, ज़िन्दगी ख़तम हो जाएगी,पर मोहब्बत नहीं।।
मोहोब्बत तो हर उस शख्स से हो जाती है ,जो दिल में अच्छाई व व्यक्तित्व में इंसानियत का भाव रखता है...
पर इश्क सूफियाना उसी के साथ होता है जिसके दिल से मेरे दिल का लगाव होता है ...!!
मत कर खेल हर खूबसूरत चेहरे से दिल लगाने का ..
साथ छोड़ देगा ये हुस्न एक दिन,ये उसूल है इस ज़माने का...-
मोहब्बत की है तुमसे,
बे फ़िक्र रहो;
नाराज़गी हो सकती है पर,
नफरत कभी नही होगी;
-
हर बार प्रेम की एक नई परिभाषा केसे गडू मे,
तुमने राधा होने का फर्ज निभाया नही,
तो तुम्हारे प्रेम मे कृष्ण कैसे बनू मै,-
कोई फायदा नहीं
जिस खाने मे तृप्ति नहीं,
उस मन का कोई फायदा नहीं जिसमे खुशी नही,
उस प्यार का कोई फायदा नहीं
जिसमें भरोसा नहीं,
उस रिश्ते का कोई फायदा नहीं
जिसमें अपनापन नहीं,
और उन दोस्तो का कोई फायदा नहीं
जो जरुरत पर नसीब नहीं,
उस गुण का कोई फायदा नहीं, जिससे किसी की भलाई नही,-
एक वक्त था जब बाते ही खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया
मगर बात ही नहीं होती!
Call नहीं कर सकता
Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज़ कर सकता हु
तुझे याद कर सकता हु |-
तेरी वो यादे तेरी बाते,बस तेरे ही फसाने
है
हाँ कबूल करते हैं की तुझसे मोहब्बत
कर बैठे हैं,
और अब हमसे बात करने का तुम्हारे पास समय नही।
-