अपनी जुल्फें भिखेर कर, हमें उस पर सुला गई।
फिर सब कुछ याद करा कर, हमको ही भुला गई।।
मै पत्थर दिल, सोचा सह लूंगा उसका भुला देना।
लेकिन, आखिरी दिन बात करके हमको रुला गई
-
ओ कल भी काटी थी, ओ कल भी काटेगी।
अपने इश्क का प्रसाद, साली सब में बाटेगी।।-
ये सडियल सा ड्रामा, मेरे संग ना कर।
मेरी जिन्दगी में आके, मुझे तंग ना कर
छोड़ दे मुझे अकेला, इस मायाबी दुनिया में
अपनी माया से मेरी तपस्या, भंग ना कर।।-
तेरी खातिर मै मेहनत, भी कर जाऊंगा
पाकर सफलता, तुमको, मै दिखलाऊंगा।
तू करती रह रश्मो-रिवाजों की तैयारी
शादी करके तुमको, ही दुलहन बनाऊंगा।-
तेरे होते हुए क्यूं, किसी और को फना दू।
तू जान है मेरी क्यूं, दुनिया को जना दू।।
मेरे दिल में तू इस कदर बसी है कि,,,
पगली, आंख बंद करके तेरी, तस्वीर बना दू।।
-
मै, इश्क का, इस कदर इजहार करता हूं।
बात ना हो तुमसे, तो शक हजार करता हूं।।
मेरे शक के कारण तुम रूठ मत जाना।
पगली, मै तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूं।।-
ऐ जिन्दगी, तू मुझको, आजमाई बहुत है
मेरे रोम रोम को, तू सताई बहुत है।।
अब तो दे दे दो पल की खुशियां
क्युकी,मैंने उसे खुश रखने की कसम, खाई बहुत है।।-
यदि रुचि नहीं है मुझमें, तो मुझसे क्यू नहीं कहती।
यदि दिल में है कोई बाते, तो खामोश क्यू तू रहती
अगर है को परेशानी तो बता दे ना मुझसे
परेशानियों के बोझ को, अकेले तू क्यू सहती।।
-
बिन बात किए, कोई दिन गुजरता नहीं था
आज महीने गुजर गए, क्या बात है।
कोई परेशानी हुए या कोई अच्छा मिला।
कह दे, दिल में छुपा तेरे, जो घात है।।
सहता आया हूं, इक बार और, सह लूंगा मै।
मेरे दिल में भरा, सब जज़्बात हैं।।
-
कितनी मोहब्बत है दिल में दिखा नहीं सकते।
और, कितनी हदे तोड़ दी, बता नहीं सकते।।
हो जाए, जो कुछ भी,अब जिंदगी में
तेरे नाम को अपने दिल से मिटा नहीं सकते।।
-