काग़ज़ पर अपने दर्द लिख देते हैं,
आँखों से गिरते हर अश्क़ में शेर कर देते हैं।
जो समझे इश्क़ की तन्हाई को,
उसे अपने तन्हाई की स्याही बयान कर देते हैं।।-
"Waqt guzar raha, par intezaar wahi hai,
Mohabbat bhi wahi, ikraar bhi wahi hai."
-
"Mohabbat dooriyon ka mohtaaj nahi hoti,
Bas ek mulaqat ki hasrat hamesha rehti hai."
-
"Pehle hum ajnabi the, phir dost bane,
Ab tumse ishq hone laga ahista ahista".
-
आशियाना वीराना है, तो क्या हुआ ?
दोगला जमाना है तो क्या हुआ ?
चल दिए हैं हम अपने रास्ते पर
तू मेरा ना हो सकी तो क्या हुआ।।
-
मंज़िलें इश्क़ की आसान नहीं होतीं,
जो सच्चे दिल से चाहें,
उनकी राह खोखली नहीं होती।"-
भगवान प्यार करने के लिए सबको दिल❤️ देता है,
लेकिन,
पहला प्यार किसी-किसी के नसीब में देता है।।🥺-
शहरों में अब दिल जलाए जाते हैं,
मोहब्बत के किस्से दबाए जाते हैं।
जिन्होंने जिंदगी दी थी किसी को,
वो खुद कब्र में सुलाए जाते हैं।💔💔
-
इश्क़ के समंदर में डूब गए,
पर किनारा ना मिला,
जिसके लिए खुद को मिटा दिए,
उन्हे हमारा दिल ना मिला ।।💔
-