चलो कुछ अच्छा कर लेते हैं ,
बात हो रिश्तो की या हो बात राष्ट्र प्रेम की ||
समय मिला है चलो इन सब को समझ लेते हैं ,
चलो कुछ अच्छा कर लेते हैं ||
बादल है संकट के अपनों पर ,
कुछ अच्छा करके उनको बचा लेते हैं,
चलो कुछ अच्छा कर लेते हैं||
राष्ट्र के हितों के लिए ,
पीएम की बात को हम मान हीं लेते हैं ,
चलो कुछ अच्छा कर लेते हैं ||
" STAY HOME , SAVE LIVES "
JAI HIND JAI BHARAT VANDEMATARAM-
ABVP activists
सनातन धर्म ( खुल के बोलो)
जय श्री राम
Namste Namaste Namaste....
जिसे कोरोना से रहना है बचके
So please do Namaste Namaste ....
Anything wants to do
Do clean everything करके
So please do Namaste Namaste....
फिर ना आएगा कोरोना हमसे मिलने,,
So please do Namaste Namaste....
Namaste Namaste Namaste.....
भीड़ में don't go ,
यू life को दांव पर रखके ||
So please do Namaste Namaste....
Namaste Namaste Namaste.....
DP SHANDILYA
-
बदल डालो तकदीर मेरी
या जान यह मेरी ले लो
इतिहास में यह लिखा होगा की
छोड़ेंगे ना हम उस इश्क को
जो तीन रंगों से सजा होगा
रंगों में भी कई रंग होते हैं
पर इनके रंग निराले हैं
जो सुंदर प्रकृति का सृजन कर डाले हैं
जय हिंद जय भारत वंदे मातरम-
Tujhse Milna Mere Naseeb Me Nhi
Sayad Tujhse Bichhadna Hi Mera Fitrat Hai-
70 साल वोट दिया जिसे तुमने,
उसने तुमको भारत से इस कदर है जोड़ा || की कर ना पाओ नागरिकता साबित तुम अपनी,
सोचो उसने तुमको इस काबिल भी ना छोड़ा ||
-
इतिहास पुराना है इसको दोहराएगा कौन ,
निराश चेहरों पर मुस्कान लाएगा कौन ||
आता है सुकून की नींद सबको अपने घरों पर,
कभी सोचा है की यह नींद लाता है कौन ||
करते हैं राजनीति देश की सेना पर जो लोग,
कभी पूछा है कि मियां देश की सरहद पर जाएगा कौन करते हैं कटघरे में खड़ा देश की सेना को जो लोग ,
कभी पूछा है उनसे कहीं वे रूठ गए तो देश को बचाएगा कौन ||-
हम उस तरह तो नहीं
कि उस तरह बन जाएं ||
की उसकी तरह हर पल
बदले की भावना से जिया जाए ||-