तुम जताते रेहना,
हम निभाते जाएँगे।
बस कुछ इस ही तरहा,
रास्ते कट जाएँगे।-
मंज़िल है दूर, अभी चलना बहुत है ।
पर
लबों पर हसी बरक़रार ... read more
समय का भी अजीब हिसाब है !
लम्हे कटते नहीं,
और वक़्त बीतता जाता है !-
Find yourself, the one
Who makes you fall in love with them
Any day and everyday
All over again
❤️-
मोहब्बत दिल में तो है,
पर इज़हार नाहीं करते !
शायद वो हम पर अभी
ऐतबार नहीं करते !-
Sometimes,
Insecurities are good.
Because,
They never let you stop putting in efforts
Into a relation-
शिक़्वा है उन्हें,
के हम उनकी रफ़्तार नहीं पकड़ रहे हैं।
अब उन्हें कौन समझाए।
जिस रास्ते पर वो चल रहे हैं,
उसकी मंज़िल पर खड़े, हम उनका इन्तज़ार कर रहे हैं।-
कोई तेरा अक्स मेरी आँखों में देख ना ले,
मैं आज कल नज़रें झुका कर चलता हूँ ।
कोई तुझे मुझसे चुरा ना ले,
बस इस बात से दरता हूँ।
मैं आज कल सातवें आसमान पर चलता हूँ !-
जहां मेरे नाम से तेरा नाम जुड़ता है,
बस वहीं से एक रास्ता मुड़ता है।
जहां दो क़दम पर मेरा दिल धड़कता है,
और क़दम चार पर तू मेरा संसार दिखता है।-