कुछ खूबसूरत रिश्ते इतने बेईमान होता गयें
ये साल निकलता गया और वो बदनाम होते गयें-
मुझे अल्फाज़ से खेलना पसन्द है जज्बात से त... read more
🌼 दुःख नहीं हुआ कृष्ण को💖
पहले छूटी मैया फिर पिता निज स्थान से निकाले
दुःख नहीं हुआ श्याम को वे हर्ष सहित बचपन गुजारे
प्रेम नहीं जीवन थी राधा पर वो तो जीवन ही त्यागे
दुःख नहीं हुआ मुराली को हर्ष सहित ये दुःख भी काटे
यशोदा छूटी नंद छूटे संग छूटे सारे गोपी और ग्वाले
दुःख नहीं हुआ कन्हैया को हर्ष सहित मथुरा पधारें
जो हमे डिप्रेशन होता वो उनके जीवन में हर पल आये
दुःख नहीं हुआ श्री कृष्ण को वे उत्सव के देव कहलायें-
जय हिंद का जयकार करके
खुद के जान का दाव लगा दिया!
हमारे खुशी के लिए कारगिल मे
अपने खुशियों का मोल भूला दिया!
कैसे नमन करे ये कलम उन कमल को
जिनके लिए शब्दो ने जन्म ही ना लिया!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🌻🌻🌼🌼🌼🌸🌸🌸-
Memories start with smile 😊
And ends with sadness of missing mooments🙂-
ये जो लड़कियों के इतने लंबे लंबे बाल हैं 👩
ये लड़कों को फसाने की बहुत गहरी चाल है🧐
इनको कभी शिकार ना समझना मेरे दोस्त😟
इनके शिकारी भी इनके शिकार हैं 😜-
जिसके हर दुआ में मैं शामिल होता हूँ
जिसके हर काम का मैं साहिल होता हूँ
उसे उसके जन्मदिन की करोड़ो बढ़ाईयाँ...
जिसके प्रेम से मैं सब कुछ हासिल करता हूँ❤️-
चाय में डूबा बिस्किट और प्यार में डूबा आशिक
अक्सर टूट ही जाता है 🙄-
सुबह उठता हूँ बड़ी जोश से, नई उम्मीद से
पर मन मेरा भटक ही जाता है
दिन में खुद को संभाल तो लेता हूँ तेरी यादों से
पर रात में आँसू छलक ही जाता है-